आज से लागू होगा टी T+1 सेटलमेंट, अब एक दिन में आएगा खाते में पैसा
मुंबई- नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) शुक्रवार से T+1 सेटलमेंट रूल लागू करेंगे। अभी ये नियम चुनिंदा शेयरों के लिए लागू होंगे। धीरे-धीरे अन्य शेयरों को इसमें जोड़ा जाएगा।
अप्रैल 2003 में सिक्योरिटी एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) की ओर से T+2 सेटलमेंट सिस्टम को शुरू करने से पहले, भारत में T+3 सेटलमेंट सिस्टम था। इसका मतलब है कि शेयरों और पैसे को खाते में जमा होने में तीन दिन लग जाते थे। अब, T+1 सिस्टम के लागू होने के साथ 24 घंटों के भीतर शेयर और पैसे आपके अकाउंट में क्रेडिट हो जाएंगे।
फिलहाल भारत में T+2 सेटलमेंट सिस्टम है। 2003 में SEBI इसे लाई थी। इससे पहले T+3 सिस्टम था। भारतीय स्टॉक एक्सचेंज में वर्तमान में T+2 नियम है। इसका मतलब है कि ऑर्डर पूरा होने के बाद फंड और सिक्योरिटी आपके अकाउंट में आ जाएंगे। यानी अभी शेयर खरीदने या बेचने के दो दिनों बाद यह आपके खाते में आता है। पर अब यह अगले दिन ही आ जाया करेगा।
शुरुआत में मार्केट वैल्यूएशन के हिसाब से सबसे नीचे रखे गए 100 शेयरों को T+1 में शामिल किया जाएगा। इसके बाद हर महीने के आखिरी शुक्रवार को 500-500 स्टॉक जोड़े जाएंगे जब तक कि हर स्टॉक नए सेटलमेंट सिस्टम में शामिल नहीं हो जाता। शुरुआत में पेनी स्टॉक में ट्रेड करने वालों पर ही इसका असर दिखेगा क्योंकि कम वैल्यूएशन वाले स्टॉक को पहले इस सिस्टम में शामिल किया जाएगा।
सेबी ने पिछले साल सितंबर में इस प्लान को प्रपोज करते हुए कहा था कि उसे सेटलमेंट साइकिल छोटा करने को लेकर कई स्टेकहोल्डर्स की रिक्वेस्ट आ रही थी। इसके बाद SEBI ने एक्सचेंजों को नया साइकिल लागू करने का विकल्प दिया था। उसी साल नवंबर में, बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) ने एक जॉइंट स्टेटमेंट में कहा कि वे फरवरी 2022 से चरणबद्ध तरीके से नई प्रणाली को लागू करेंगे।