फार्मइजी और वेलनेस के IPO को मिली सेबी की मंजूरी  

मुंबई- फार्मइजी की पैरेंट कंपनी API होल्डिंग को IPO के लिए सेबी की मंजूरी मिल गई है। यह 6,250 करोड़ रुपए जुटाएगी। इसने पिछले साल नवंबर में सेबी के पास मसौदा जमा कराया था।

हालांकि फार्मइजी का IPO मार्च तक आएगा या अगले वित्तीय साल में आएगा, इसका पता नहीं चला है। इसका पिछली बार वैल्यूएशन 42 हजार करोड़ रुपए का था। अक्टूबर में इसने 35 करोड़ डॉलर का फंड जुटाया था। इसी के साथ 2021 में इसने कई बार में करीबन 7,500 करोड़ रुपए जुटाए।  

यह मंजूरी ऐसे समय में कंपनी को मिली है, जब नई उम्र की कंपनियों के शेयर्स बुरी तरह पिट रहे हैं। नायका, पेटीएम, पॉलिसी बाजार, कारट्रेड और जोमैटो जैसे स्टॉक में निवेशकों को हाल के समय में जमकर घाटा हुआ है। सोमवार को इन सभी का भाव एक साल के निचले स्तर पर पहुंच गया था।  

उधर, वेलनेस फॉरएवर के भी IPO को सेबी की मंजूरी मिल गई है। सीरम इंस्टीट्यूट के अदार पूनावाला का इसमें निवेश है। यह रिटेल फार्मेसी चेन का काम करती है। कंपनी 1,600 करोड़ रुपए बाजार से जुटाएगी। हाल में मेडप्लस के बाद यह दूसरी फार्मेसी चेन होगी, जो IPO लाएगी। इसमें 400 करोड़ रुपए के नए शेयर्स जारी किए जाएंगे।  

स्पेशियालिटी मरीन केमिकल बनाने वाली आर्किन केमिकल ने 2 हजार करोड़ रुपए जुटाने के लिए सेबी के पास अर्जी दी है। इसमें एक हजार करोड़ रुपए नए शेयर्स के जरिए जबकि एक हजार करोड़ ऑफर फॉर सेल के जरिए जुटाया जाएगा। ऑफर फॉर सेल का मतलब अभी के हिस्सेदार अपनी हिस्सेदारी बेचेंगे। इसका रेवेन्यू 2021 मार्च तक 740 करोड़ रुपए था।  

इसी तरह आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस और एनालिटिक्स सोल्यूशंस की सेवा देनेवाली कंपनी फ्रैक्टल एनालिटिक्स भी इश्यू लाने की तैयारी कर रही है। इसने जेपी मोर्गन, मोर्गन स्टेनली और कोटक महिंद्रा बैंक को इसके लिए चुना है। यह यूनिकॉर्न की लिस्ट में है और जल्द ही सेबी के पास मसौदा जमा करा सकती है। यह 15 से 20% हिस्सा बेचने की योजना बना रही है।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *