हिंदुजा ग्लोबल सोल्यूशंस की यूके की कंपनी से 2100 करोड़ रुपए की डील
मुंबई- हिंदुजा ग्लोबल सोल्यूशंस (HGS) की सहायक कंपनी HGS UK लिमिटेड को UK हेल्थ सिक्योरिटी एजेंसी (UKHSA) से 2,100 करोड़ रुपए का कांट्रैक्ट मिला है। इसके तहत यूके के नागरिकों को दो साल के समय के लिए महत्वपूर्ण ग्राहक सहायता प्रदान की जाएगी।
UKHSA, NHS टेस्ट और ट्रेस के लिए जिम्मेदार एजेंसी है। यह ठेका कोविड -19 जैसी महामारी और अन्य स्वास्थ्य से संबंधित सिक्योरिटी रिस्क जैसे कि बर्ड फ्लू के प्रकोप या भविष्य में किसी नई महामारी की स्थिति में यह कांट्रैक्ट ट्रेसिंग जैसी जरूरतों के साथ मदद करेगा। कांट्रैक्ट के मुताबिक, दो साल की यह अवधि आगे बढ़ भी सकती है। इस पर काम पिछले हफ्ते से ही चल रहा है। इसकी 2,000 से अधिक लोगों की टीम पूरे यूनाइटेड किंगडम (UK) में वर्क फ्रॉम होम से कार्यरत हैं।
पिछले दशक में, HGS ने UK सरकार के साथ अपनी साझेदारी लगातार विकसित की है। मौजूदा ठेका सरकारी क्षेत्र में अब तक का सबसे बड़ा कांट्रैक्ट है। इसकी बुनियाद UK के बिजनेस द्वारा बनाई गई उत्कृष्टता (excellence) की नींव पर टिकी है। कांट्रैक्ट के मुताबिक, दो साल की यह अवधि आगे बढ़ भी सकती है। इस पर काम पिछले हफ्ते से ही चल रहा है। इसकी 2,000 से अधिक लोगों की टीम पूरे यूनाइटेड किंगडम (UK) में वर्क फ्रॉम होम से कार्यरत हैं।
HGS के कार्यकारी निदेशक पार्थ डे सरकार ने कहा कि HGS यूके के मार्केट में 10 से अधिक वर्षों से काम कर रहा है। कुछ प्रमुख ग्राहकों के साथ हमारा सार्वजनिक क्षेत्र का बिजनेस हमारी सफलता की कहानी का एक महत्वपूर्ण पड़ाव रहा है। उन्होंने कहा कि इस वर्टिकल में फोकस्ड सेल्स स्ट्रैटेजी, क्लाउड टेक्नोलॉजी और वर्क फ्रॉम होम सेगमेंट में अपनी विशेषज्ञता को और मजबूत करने के लिए हमने महत्वपूर्ण निवेश किया है।
HGS उस विश्वास की सराहना करता है जिसे सरकार ने दिखाया है। अब यह सुनिश्चित करना हमारी जिम्मेदारी है कि जनता को वे सभी सेवाएं प्राप्त हों जिन्हें वे चाहते हैं और जिसके वे हकदार हैं। यह ठेका पब्लिक सेक्टर की विशेषज्ञता, वितरण क्षमता और इंफ्रास्ट्रक्चर में कंपनी के निरंतर निवेश और यूके के पब्लिक सेक्टर के स्पेस में बड़े प्रतिस्पर्धियों के साथ प्रतिस्पर्धा करने और कई मामलों में बेहतर प्रदर्शन करने की हमारी अदभुत क्षमता को दर्शाता है।
HGS यूके के चीफ रेवेन्यू ऑफिसर ग्राहम ब्राउन ने कहा कि UKHSA के साथ हमारी साझेदारी और इसके जरिए हमें मिली जिम्मेदारी को हम काफी संजीदगी से ले रहे हैं। हमारी क्या आवश्यकता है, इसे हम बखूबी समझते हैं। हम अच्छी क्वालिटी की सेवा देने की क्षमता में विश्वास रखते हैं ।