असम में एक किलो चाय की कीमत पहुंची 99,999 रुपए   

मुंबई- असम के डिब्रूगढ़ जिले में सोमवार को चायपत्तियों की नीलामी के दौरान एक विशेष चाय को 99,999 रुपए प्रति किलो की बोली मिली। यह देश में किसी भी चाय को मिलने वाली अब तक की सबसे अधिक कीमत है।  

अधिकारियों ने बताया कि दो महीने के अंदर यह दूसरा मौका है, जब राज्य के एक विशेष चाय की बोली 99,999 रुपये प्रति किलो लगी है। इस विशेष चाय का नाम ‘गोल्डन पर्ल है, जिसका मालिकाना हक AFT टेक्नो ट्रेड के पास है। सोमवार को असम ट्री ट्रेडर्स ने 9,999 रुपये प्रति किलो की बोली लगाकर उनसे यह चाय खरीदी है।  

गुवाहाटी टी अक्शन सेंटर (GTAC) के सेक्रेटरी प्रियांजु दत्ता ने इस खबर की पुष्टि करते हुए कहा, “असम टी ट्रेडर्स ने 9,999 रुपये में एक किलो विशेष चाय खरीदी है।” असम टी ट्रेडर्स को पहले भी महंगी कीमत वाले असम की विशेष चायों को खरीदने के लिए जाना जाता है। टी एसोसिएशन ऑफ इंडिया की असम यूनिट के सेक्रेटरी दीपांजोल डेका ने बताया कि ‘गोल्डन पर्ल’ नाम का यह हैंडमेड चाय एक नाजुक टी वैरायटी है, जिसका उत्पादन डिब्रूगढ़ एयरपोर्ट के पास लाहोवाल के नाहोरचुकबारी में किया गया था।  

यह एक दुर्लभ किस्म की चाय है, जिसे नीलामी के दिन सेल नंबर 7 और लॉट संख्या 5,001 में पेश किया गया था। बता दें कि पिछले साल भी असम में ‘मनोहरी गोल्ड (Manohari Gold Tea)’ नाम के एक विशेष चाय की बोली 99,999 रुपये प्रति किलो लगी थी। इस चाय को उत्पादन मनोहरी टी एस्टेट करती है, इसलिए इसका नाम मनोहारी गोल्ड रखा गया है। 14 दिसंबर 2021 को गुवाहाटी की एक चाय नीलामी में इसे सौरभ टी ट्रेडर्स ने खरीदा था। इसके बाद से ही यह देश में सबसे ज्यादा कीमत में बिकने वाली चाय हो गई थी। हालांकि अब ‘गोल्डन पर्ल’ चाय ने इसकी बराबरी कर ली है। 

देश के अन्य महंगे चाय की बात करें तो, अगस्त 2021 में अरुणाचल प्रदेश के डोनी पोलो टी एस्टेट द्वारा बनाए‘गोल्डन नीडल’ और असम के डिकॉम टी गार्डन की ‘गोल्डन बटरफ्लाई’ को अलग-अलग नीलामियों में 75,000 रुपये प्रति किलो के भाव से बेचा गया था। अगस्त 2021 में अरुणाचल प्रदेश के डोनी पोलो टी एस्टेट द्वारा निर्मित ‘गोल्डन नीडल’ और असम के डिकॉम टी गार्डन की ‘गोल्डन बटरफ्लाई’ को अलग-अलग नीलामियों में 75,000 रुपये प्रति किलो के भाव से बेचा गया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *