हवाई जहाज में सांप मिलने से मचा हड़कंप, इमर्जेंसी में उतारा गया प्लेन  

मुंबई- मलेशिया में हवाई यात्रा के दौरान उस वक्त हड़कंप मच गया, जब फ्लाइट में यात्रियों ने एक सांप को देखा। फ्लाइट में यात्रियों और क्रू मेंबर को केबिन लाइट के पास अचानक एक बड़ा सांप दिखाई दिया। सांप को देखते ही यात्रियों के बीच अफरातफरी का माहौल बन गया।  

प्लेन को तुरंत ही डायवर्ट करके इमरजेंसी लैंडिंग का फैसला लिया गया। अब प्लेन में सांप का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।दरअसल, एयरएशिया की फ्लाइट नंबर AK 5748 कुआलालंपुर से तवाऊ के लिए 10 फरवरी को उड़ान भरी थी। यात्रियों ने बीच सफर में प्लेन की लाइट में कुछ रेंगता हुआ नजर आया। जिसे गौर से देखने पर पता चला कि फ्लाइट में तो सांप है। उसके बाद यात्रियों में हड़कंप मच गया।  

केबिन फ्लाइट में यात्रियों के ऊपर फिसलते हुए सांप को देखकर पायलट को तुरंत डायवर्ट करने के लिए मजबूर होना पड़ा। सांप दिखने के बाद भी फ्लाइट अटेंडेंट्स ने यात्रियों को ना घबराने की सलाह दी और शांत तरह से अनाउंसमेंट की। रिपोर्ट के अनुसार जैसे ही फ्लाइट में सांप दिखा, वैसे ही तवाऊ शहर जा रही फ्लाइट को कूचिंग शहर की ओर डायवर्ट किया गया, जहां प्लेन ने इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई।  

एयर एशिया के सेफ्टी ऑफिसर कैप्टन लियॉन्ग टिएन लिंग ने कहा कि एयरलाइन को इस मामले के बारे में पता चला है। कुआला लंपुर से तवाऊ जा रही फ्लाइट पर एक सांप देखा गया। उन्होंने कहा- जैसे ही कैप्टन को इस बारे में पता चला उन्होंने फ्लाइट को कूचिंक की ओर घुमा लिया जिससे प्लेन के अंदर से सांप को हटाया जा सके। 

हालांकि अभी तक ये पता भी नहीं चल पाया है कि सांप प्लेन में कैसे घुस गया। वो प्लेन में किसी यात्री के साथ आ गया या बाहर से फ्लाइट में घुसा था। इमर्जेंसी लैंडिंग के बाद यात्रियों को दूसरे प्लेन से तवाऊ तक भेजा गया।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *