HDFC म्यूचुअल फंड ने लॉन्च किया निफ्टी 100 इंडेक्स फंड एनएफओ
मुंबई- म्यूचुअल फंड में निवेश करने वाले लोगों के लिए निवेश का नया मौका खुलने जा रहा है। HDFC एसेट मैनेजमेंट ने दो न्यू फंड ऑफर (NFO) लॉन्च करने का एलान किया है, जिसमें HDFC निफ्टी 100 इंडेक्स फंड और HDFC निफ्टी 100 इक्वल वेट इंडेक्स फंड शामिल हैं।
एएमसी ने एक बयान में कहा कि एचडीएफसी निफ्टी 100 इंडेक्स फंड और एचडीएफसी निफ्टी 100 इक्वल वेट इंडेक्स फंड को HDFC MF इंडेक्स सॉल्यूशन के हिस्से के रूप में पेश किया गया है। कंपनी का दावा है कि दोनों एनएफओ को उन निवेशकों के लिए लॉन्च किया गया है, जो निफ्टी 100 इंडेक्स और निफ्टी 100 इक्वल वेट इंडेक्स की परफॉर्मेंस के अनुरूप रिटर्न चाहते हैं।
ये एनएफओ 11 फरवरी, 2022 को खुलेंगे और 18 फरवरी, 2022 को बंद हो जाएंगे। दोनों ही स्कीम में कम से कम 5000 रुपए से निवेश की शुरुआत कर सकते हैं। फंड हाउस ने कहा कि ये NFO भारत के लार्ज कैप में निवेश का एक आसान तरीका प्रदान करते हैं। 31 दिसंबर 2021 तक के आंकड़ों के अनुसार, मार्केट कैप के आधार पर लिस्टेड भारतीय कंपनियों में 68 फीसदी हिस्सेदारी लॉर्ज कैप की है।
HDFC एएमसी के एमडी और सीईओ नवनीत मुनोट ने कहा कि ये दो एनएफओ ग्राहकों को भारत की 100 सबसे बड़ी कंपनियों में निवेश की सुविधा देंगे। HDFC फंड इंडेक्स सॉल्यूशंस में सबसे पुराने प्लेयर्स में से एक रहा है। कंपनी का दावा है कि ये दोनों एनएफओ भारत में सबसे बड़ी कंपनियों में निवेश करने की रणनीति प्रदान करते हैं जो निफ्टी 100 इंडेक्स का हिस्सा हैं। जहां निफ्टी 100 इंडेक्स फ्री-फ्लोट मार्केट कैप के आधार पर वेट देगा, वहीं निफ्टी 100 इक्वल वेट इंडेक्स सभी घटकों को समान वेटेज देगा। निवेशक दोनों फंडों में निवेश करने पर विचार कर सकते हैं।