SBI म्यूचुअल फंड मल्टीकैप फंड लॉन्च किया, 14 फरवरी को खुलेगा
मुंबई- दिग्गज फंड हाउस एसबीआई म्यूचुअल फंड (SBI MF) ने एक न्यू फंड ऑफर (NFO) लॉन्च किया है। यह एसबीआई मल्टीकैप फंड ओपन एंडेड इक्विटी फंड सब्सक्रिप्शन के लिए 14 फरवरी को खुलेगा और 28 फरवरी को यह बंद होगा। इसमें निवेशकों को कम से कम 5 हजार रुपए का निवेश करना होगा।
इस फंड को आर श्रीनिवासन और मोहित जैन मैनेज करेंगे। मल्टीकैप फंड के जरिए निवेशकों को 15 सेक्टर्स की लार्ज, मिड व स्माल कैप कंपनियों का एक्सपोजर मिलेगा। इसमें एसआईपी (सिस्टैमैटिक इंवेस्टमेंट प्लान) सुविधा भी उपलब्ध है।
यह एनएफओ एक ओपन-एंडेड इक्विटी फंड है। एग्जिट लोड की बात करें तो एक साल पहले पैसों की निकासी करने पर एक फीसदी का शुल्क लोड के रूप में वहन करना होगा। इस फंड में एसआईपी के जरिए भी निवेश कर सकते हैं यानी कि इस योजना के तहत एक नियमित समय अंतराल में निश्चित पैसे भी लगाए जा सकते हैं।
जब आप किसी लार्ज कैप फंड में निवेश करते हैं तो इसका पैसा सिर्फ लार्ज कैप कंपनियों में लगाया जाता है, मिड कैप फंड का मि़ड कैप कंपनियों में और स्माल कैप फंड का स्माल कैप कंपनियों में। वहीं नाम के अनुरुप मल्टी कैप म्यूचुअल फंड का पैसा लार्ज कैप, स्माल कैप और मिड कैप कंपनियों में लगाया जाता है।
इसमें पैसे लगाने का फायदा यह होता है कि फंड मैनेजर्स के ऊपर किसी कैप का प्रतिबंध नहीं होता है और वे रिटर्न बढ़ाने के लिए बेहतर कदम उठा सकते हैं। यह तीन प्रकार के होते हैं, एक जिसमें सबसे अधिक फोकस लार्ज कैप स्टॉक्स पर हो, दूसरा जिसमें फोकस मिड कैप स्टॉक्स पर हो और तीसरा जिसमें फोकस स्माल कैप स्टॉक्स पर हो।