देखिए ये 10 शेयर, जिनमें मिल सकता है भारी मुनाफा
मुंबई- साल 2022 की शुरूआत में बाजार में बिकवाली का दबाव देखने को मिल रहा है। हालांकि बजट से एक दिन पहले बाजार में अच्छी तेजी रही। ऐसे में मौजूदा गिरावट में निवेशकों के पास अपना पोर्टफोलियो मजबूत करने का मौका है। ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने ऐसे 10 लार्जकैप और 10 मिड व स्मालकैप स्टॉक्स की लिस्ट दी है, जिनमें आगे तेजी की उम्मीद है।
ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल का कहना है कि निफ्टी अपने पिछले ऊंचाई से 8 फीसदी गिर चुका है। इस गिरावट में बहुत से शेयरों का वैल्यएशन एक बार फिर वाजिब हुआ है। दूसरी ओर देश में इकोनॉमी रिकवरी के मूड में हैं। कॉरपोरेट अर्निंग लगातार बेहतर हो रही है। कंपनियों का मुनाफा सुधरा है या स्टेबल हो रहा है। मौजूदा करेक्शन को एक मौके के तौर पर ले सकते हैं।
ज्यादातर देश लॉकडाउन की संभावना से इनकार कर चुके हैं। राज्य सरकारों ने भी बंदिशों को हटाना शुरू किया है, जिससे इकोनॉमिक एक्टिविटी पर पहली और दूसरी लहर की तरह असर नहीं हुआ है। इस ब्रोकरेज हाउस ने लॉर्ज कैप में ICICI बैंक, SBI, एक्सिस बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, इंफोसिस, एयरटेल और लार्सन एंड टुब्रो के शेयर को खरीदने की सलाह दी है।
इसी तरह से टाइटन और हिंडालको में भी निवेशक पैसे लगा सकते हैं। मिडकैप शेयर्स में अशोक लेलैंड, गुजरात गैस, ओबेरॉय रियल्टी, आदित्य बिड़ला फैशन रिटेल, इंडियन होटल, देवयानी इंटरनेशनल, जेंसार टेक, इंडिगो पेंट्स, ओरिएंट इलेक्ट्रिक और ट्रांसपोर्ट कॉर्प हैं।