इस बार बिना हलवा सेरेमनी के होगा बजट, कर्मचारी रहेंगे नजरबंद

मुंबई-1 फरवरी को केन्द्रीय बजट 2022-23 पेश होने वाला है। यह बजट पिछले साल की तरह ही पेपरलेस होगा। हालांकि, इस बार पारंपरिक हलवा सेरेमनी का कार्यक्रम नहीं हुआ है। हर साल बजट की फाइनल प्रक्रिया शुरू करने से पहले हलवा सेरेमनी का आयोजन होता था, जो इस बार नहीं हो सका है। 

मौजूदा महामारी की स्थिति को देखते हुए हलवा सेरेमनी रस्म नहीं की गई है। इसके बजाय कोर कर्मचारियों को कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए मिठाई दे दी गई है। ये वो कर्मचारी हैं जो बजट के बनाने की प्रक्रिया में शामिल रहते हैं और इन्हें एक तरह से नजरबंद रखा जाता है। केंद्रीय वित्त मंत्री द्वारा संसद में बजट पेश करने के बाद ही ये अधिकारी और कर्मचारी अपने परिवार के सदस्यों और दोस्तों के संपर्क में आते हैं।  

बजट को पेपलेस कर दिया गया है और यह इस साल भी जारी रहेगा। सांसदों और आम जनता को बजट के जरूरी डॉक्यूमेंट आसानी से मिल सके इसके लिए ‘यूनियन बजट मोबाइल ऐप’ भी लॉन्च किया गया था। पिछले साल की तरह इस बार भी ऐप पर बजट के डॉक्यूमेंट मौजूद रहेंगे। मोबाइल ऐप अंग्रेजी और हिंदी दोनों भाषा में है। जो एंड्रॉयड और iOS दोनों प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध होगा। 

आम जनता के लिए बजट दस्तावेज केंद्रीय बजट वेब पोर्टल (www.indiabudget.gov.in) पर भी डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध होंगे। ऐप को केंद्रीय बजट वेब पोर्टल (www.indiabudget.gov.in) से भी डाउनलोड किया जा सकता है। यदि आप एंड्रॉयड स्मार्टफोन पर ऐप डाउनलोड करना चाहते हैं, तो आपको प्ले स्टोर में यूनियन बजट (union budget) सर्च करना होगा।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *