सोने के भाव में आई भारी गिरावट, जानिए क्या है भाव
मुंबई- देश के सर्राफा बाजार में सोने के भाव में हफ्ते के चौथे दिन गुरुवार को कीमतों में बड़ी गिरावट देखने को मिली। बुलियन मार्केट में सोने का भाव 48,500 रुपये के करीब कारोबार करता नजर आया। वहीं, चांदी ने 947 रुपये की गिरावट देखने को मिली। सोना आज 359 रुपये गिरकर 48,502 रुपये पर कारोबार करता नजर आया। वहीं, चांदी 62765 रुपये किलो पर खुली।
IBJA की वेबसाइट पर यह रहे सोने के भाव। 24 कैरेट सोने का भाव 48,502 रुपये पर खुला। बीते मंगलवार को सर्राफा बाजार में सोने का दाम 48,861 रुपये पर बंद हुआ था। आज दाम में 359 रुपये की गिरावट आई। 23 कैरेट गोल्ड की औसत कीमत 48,308 रुपये रही।
अब 22 कैरेट सोने का हाजिर भाव 44,428 रुपये रहा। वहीं, 18 कैरेट का भाव 36,377 रुपये पर पहुंच गया। आज 14 कैरेट गोल्ड का रेट 2374 रुपये रहा। सर्राफा बाजार में एक किलोग्राम चांदी का रेट 62765 रुपये रहा। चांदी का रेट कल 63,712 रुपये रहा। चांदी में 947 रुपये की गिरावट आई।