उत्तर प्रदेश के भाजपा नेता ने कहा, विरोधियों को चप्पल से मारो

मुंबई- उत्तर प्रदेश में चुनाव से पहले नेताओं के धमकी भरे वीडियो सामने आ रहे हैं। मेरठ दक्षिण विधानसभा सीट से सपा प्रत्याशी आदिल चौधरी अपने कार्यकर्ताओं से कह रहे हैं कि बेफिक्र रहो सरकार आ रही है। इंशाअल्लाह इनको छोड़ेंगे नहीं। 

उधर, कानपुर के बाहुबली भाजपा विधायक महेश त्रिवेदी तो विरोधियों को चप्पलों से मारने की धमकी दे रहे हैं। वह कह रहे हैं कि बस गोली मत मारना। हम बाकी निपट लेंगे। सिर्फ यही नहीं, मथुरा में भी भाजपा जिलाध्यक्ष मधु शर्मा पुलिसवालों से कह रही हैं। अगर तुमने बोला तो मुझसे बुरा कोई नहीं होगा। तुम्हारी वर्दी उतरवा दूंगी। 

वहीं मेरठ में छाता से RLD प्रत्याशी तेजपाल सिंह का एक वीडियो सामने आया है। इसमें वह योगी सरकार में पशुधन मंत्री और बीजेपी प्रत्याशी चौधरी लक्ष्मी नारायण के हाथ काटने की धमकी दे रहे हैं। गणतंत्र दिवस से ठीक एक दिन पहले कानपुर की किदवई नगर विधानसभा क्षेत्र के विधायक महेश त्रिवेदी ने अपने समर्थकों के साथ एक बैठक की। उन्होंने खुले मंच से कहा कि लाठी-डंडे और चप्पलों से मारो बस गोली न मारना…और हम सब देखेंगे। किसी का दबाव नहीं होना चाहिए। बिल्कुल स्वतंत्र व्यवस्था में हम सब की संचालन व्यवस्था होनी चाहिए। 

दूसरा मामला मेरठ का है। यहां से सपा प्रत्याशी आदिल चौधरी एक कमरे में कुछ लोगों के साथ हैं। खड़े होकर आदिल उन लोगों से कह रहे हैं कि मैं आ नहीं पाया, लेकिन आप बेफिक्र रहो हमारी सरकार बन रही है। इनको छोड़ेंगे नहीं। जिस तरह से ये हमारे साथ जुल्म कर रहे हैं, इनसे बदला लिया जाएगा, इनको अहसास करा दिया जाएगा, आगे ये 100 बार सोचेंगे कि कैसे होता है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *