इस शेयर में एक लाख का निवेश अब बन गया है 12 करोड़ रुपये से ज्यादा 

मुंबई- इस शेयर में एक लाख रुपये का निवेश करने वालों को एक, दो या तीन नहीं बल्कि पूरे 12 करोड़ रुपये का छप्परफाड़ रिटर्न मिला है। कभी 2 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा ये स्टॉक का भाव आज 1800 रुपये के पार पहुंच गया है। किसी भी शेयर में निवेश करने से पहले एक बार अपने वित्तीय सलाहाकार से बात जरूर कर लें।  

निवेशकों को करोड़पति बनाने वाला यह शेयर दीपक नाइट्राइट का है। कंपनी के शेयरों ने निवेशकों को 64, 000 फीसदी से ज्यादा का तगड़ा रिटर्न दिया है। कंपनी ने निवेशकों को एक बार बोनस शेयर का भी तोहफा दिया है। बता दें कि कंपनी के शेयर 11 अप्रैल 2003 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज यानी बीएसई में 2.85 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहे थे।  

अगर किसी निवेशक ने उस समय स्टॉक में एक लाख रुपये का निवेश किया होता तो उसे कुल 35087 शेयर मिलते। कंपनी ने जून 2014 में निवेशकों को 1:1 के रेशियो में बोनस शेयर भी दिया है। बोनस शेयर मिलने से निवेशकों के पास कुल 70175 शेयर हो गए होते। आज यानी 25 अप्रैल 2023 को दीपक नाइट्राइट के शेयर 1,857 रुपये के स्तर पर बने हुए हैं। ऐसे में शेयरों की वैल्यू इस समय 12 करोड़ रुपये से ज्यादा है। 

दीपक नाइट्राइट के शेयर ने निवेशकों को लगातार शानदार रिटर्न दिया है। यह शेयर पिछले एक महीने में 3.61% तक चढ़ा है। वहीं पिछले पांच वर्ष में इसने निवेशकों को 593.02% का बंपर रिटर्न दिया है। इस शेयर में निवेश करने वालों को लंबी अवधि में बंपर मुनाफा हुआ है। पिछले 7 वर्षों में स्टॉक ने निवेशकों को 2500 फीसदी का तगड़ा रिटर्न दिया है। अगर किसी निवेशक ने साल 2016 में दीपक नाइट्राइट के शेयर में एक लाख रुपये का निवेश किया होता तो आज उसे 26 लाख रुपये का रिटर्न मिलता। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *