भारत पेट्रोलियम 10 हजार करोड़ रुपए का करेगा निवेश

मुंबई-भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन इंडिया लिमिटेड ने कहा है कि यह अगले 5 सालों में 19 जिलों के 6 जियोग्राफिकल एरिया (GA) में सिटी गैस नेटवर्क की स्थापना पर 10,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। बता दें कि BPCL को हाल ही में इन 19 जिलो के 6 जियोग्राफिकल एरिया के लिए आयोजित 11 वें दौर की नीलामी में सफल बिडर के तौर पर उभरी है और उसको इन इलाकों में रिटेल CNG के वितरण के लिए लाइसेंस मिला है। यह बिडिंग PNGRB द्वारा आयोजित की गई थी। 

इस बीडिंग के परिणामों की घोषणा के बाद BPCL ने कहा है कि वह सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूएशन नेटवर्क पर अगले अपना निवेश बढ़ाकर 22000 करोड़ रुपये करेगी। इसके जरिए 23 GA का विकास किया जाएगा। जिसमें 10,000 करोड़ रुपये का वह निवेश भी शामिल है जिसके इस्तेमाल से हाल ही में मिले 6 नए जियोग्राफिकल एरिया में कंपनी के नेटवर्क का विकास किया जाएगा। 

गौतरलब है कि BPCL और उसकी JV दोनों का संयुक्त सिटी गैस नेटवर्क अब 48 जियोग्राफिकल एरिया में हो जाएगा। जिसमें देश के 18 राज्यों के 94 जिले शामिल होगे। वर्तमान में देश के 63 जिलों में बीपीसीएल और उसके ज्वाइंट वेचर्स की संयुक्त बाजार हिस्सेदारी 33 फीसदी है।11वें राउंड के CGD बीडिंग में 61 GA के लिए बोलियां मंगाई गई थी। जिसमें मेघा को 15 लाइसेंस मिले है जबकि अडाणी टोटल गैस को 14 और इंडियन ऑयल को 9 लाइसेंस मिले है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *