इस स्टॉक में मिल सकता है भारी मुनाफा, जानिए कौन सा शेयर है
मुंबई- ब्रोकरेज फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज आईटी स्टॉक पर्सिस्टेंस सिस्टम्स पर 1 साल की अवधि में 164 फीसदी से ज्यादा की रैली दिखाने के बावजूद अभी भी बुलिश है। पर्सिस्टेंस सिस्टम्स BFSI, हेल्थकेयर और हाईटेक कंपनियों को क्लाउंड, डेटा प्रोडक्ट और डिजाइन पर आधारित सेवाएं देती है।
वित्त वर्ष 2021 में इस आईटी कंपनी के डॉलर रेवेन्यू में सालाना आधार पर जोरदार सुधार देखने को मिला है और इसकी ग्रोथ 13 फीसदी पर रही है। इसी तरह इसी अवधि में इसके मार्जिन में 248 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी देखने को मिली है।
आईसीआईसीआई सिक्योरिटी ने इस स्टॉक में जारी अपने नोट में कहा है कि पिछले 5 साल में इस स्टॉक में करीब 7.5 गुने की बढ़ोतरी देखने को मिली है। जनवरी 2017 में यह शेयर 570 रुपये पर था। वहीं जनवरी 2022 में यह शेयर 4300 के आसपास पर पहुंच गया।
आईसीआईसीआई सिक्योरिटी ने इस मल्टीबैगर स्टॉक की रेटिंग होल्ड से बदलकर खरीदने की सलाह दी है। ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि कंपनी में आ रही लगातार ग्रोथ को देखते हुए इस स्टॉक में खरीदारी करनी चाहिए। अगले 12 महीने में हमें इस स्टॉक में 4985 रुपये देखने को मिल सकता है।
गौरतलब है कि 1 साल की अवधि में पर्सिस्टेंट ने 164 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। पिछले 6 महीने में यह शेयर 25 फीसदी भागा है। वहीं साल 2022 में अब तक इस शेयर में 16 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है।
पर्सिस्टेंट के अलावा आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने अपने आईटी कवरेज में लार्सन एंड टूब्रो टेक को भी शामिल किया है। ब्रोकरेज हाउस का मानना है कि कंपनी की इंडस्ट्रीज लीडिंग ग्रोथ और मार्जिन में अच्छी बढ़त की वजह से इस स्टॉक में खरीदारी की सलाह है। इसके लिए 8050 रुपए का टार्गेट होगा जो अगले 12 महीनों में हासिल हो सकता है।