इस केमिकल शेयर में मिल सकता है तगड़ा फायदा, देखिए क्या है सलाह
मुंबई- HDFC सिक्योरिटीज का कहना है कि Vinyl Chemicals के शेयर एक इटरमीडिएट अपट्रेन्ड में नजर आ रहे है क्योंकि पिछले कई महीने से यह शेयर हायर टॉप और हायर बॉटम बना रहा है। ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि इस केमिकल स्टॉक का ट्रेन्ड अपने इंटरमीडिएट हाई को पार करने के बाद पॉजिटीव हो गया है। गौरतलब है कि Vinyl Chemicals के शेयरों ने 1 साल में 132 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। वहीं 6 महीने में इसने 69 फीसदी का रिटर्न दिया है।
इस ब्रोकरेज हाउस के मुताबिक, स्टॉक में तेजी के पूरे संकेत नजर आ रहे है। इस स्टॉक का इटरमीडिएट टेक्निकल सेटअप भी पॉजिटीव नजर आ रहा है। एचडीएफसी सिक्योरिटी का कहना है कि यह मल्टीबैगर स्टॉक आनेवाले हफ्तों में और तेजी दिखा सकता है जिसको ध्यान में रखते हुए ब्रोकरेज हाउस ने इस स्टॉक को Buy रेटिंग देते हुए 290-345 रुपये का लक्ष्य दिया है और कहा है कि 258-267.3 रुपये के बीच मिलने पर इस स्टॉक में एंट्री करनी चाहिए। इसके लिए 245 रुपये का स्टॉपलॉस जरुर लगाना चाहिए।
इसने कहा कि स्टॉक केलिए बताया गया लक्ष्य 1-3 महीने में हासिल हो सकता है। इस स्टॉक से संबंधित अहम मोमेंटम oscillators पॉजिटीव संकेत दे रहे है। इसका RSI 70 के ऊपर स्थित है और इसमें बढ़त देखने को मिल रही है जो वर्तमान तेजी के और बढ़ने के संकेत है। बाउंसबैक के बाद इस स्टॉक ने औसत से ज्यादा वॉल्यूम के साथ पिछले हफ्ते 215 -258 के रेंज से ब्रेकआउट दिया है। जो इस स्टॉक के लिए एक पॉजिटीव सिग्नल है।