कबीर बेदी ने 70 साल की उम्र में की चौथी शादी, उनकी बेटी से भी छोटी बीबी

मुंबई- 16 जनवरी, 1946 को जन्मे कबीर बेदी 76 साल के हो गए हैं। 1971 से फिल्मी दुनिया में सक्रिय कबीर ने तकरीबन 60 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है। उन्होंने अब तक कुल चार शादियां की हैं।  

70 वें बर्थडे से ठीक एक दिन पहले उन्होंने गर्लफ्रेंड परवीन दोसांझ से शादी की। यह उनकी चौथी शादी थी। परवीन ब्रिटिश मूल की एक्ट्रेस, मॉडल और फिल्म प्रोड्यूसर हैं, जो कबीर के साथ करीब दस साल से लिव इन रिलेशनशिप में रही थीं। कबीर और परवीन की उम्र में तकरीबन 30 साल का अंतर है। परवीन 45 साल की हैं। परवीन कबीर की बेटी पूजा बेदी से चार साल छोटी हैं। 

कबीर बेदी ने कुछ समय पहले कहा था कि, फाइनली मुझे लगता है कि मैं एक औरत के साथ हूं, जो मेरी तमन्ना पूरी कर रही है, मैं उसकी रिस्पेक्ट करता हूं। मेरा किसी औरत से गहरा रिश्ता रहता है तो मैं उसे पत्नी का ही दर्जा देना चाहता हूं, क्योंकि हमारे समाज में गर्लफ्रेंड की अहमियत नहीं होती है। मैं चाहता हूं कि जो औरत मेरी ज़िंदगी में है, उसे सोसाइटी का भी रिस्पेक्ट मिले। इसलिए मैं चार शादियां कर चुका हूं। 

कबीर बेदी की पहली शादी डांसर प्रोतिमा बेदी से साल 1969 में हुई थी। प्रोतिमा-कबीर के दो बच्चे हैं-बेटी पूजा बेदी और बेटा सिद्धार्थ। प्रोतिमा ने कबीर से अलग होने के बाद हमेशा कहा कि वह कबीर की तरह किसी और को प्यार नहीं कर सकतीं। इसी बीच बेटे सिद्धार्थ की खुदकुशी से कबीर और प्रोतिमा दोनों को बहुत बड़ा झटका लगा। कुछ समय बाद प्रोतिमा की भी एक हादसे में मौत हो गई। 

प्रोतिमा से रिश्ते खराब होने के बाद कबीर का अफेयर परवीन बाबी से रहा। कबीर के साथ परवीन ने हॉलीवुड तक का सफर किया, लेकिन कबीर के काम में मशगूल होने के बाद परवीन को ये महसूस होने लगा कि उन्हें नजरअंदाज किया जा रहा है। लिहाजा कुछ समय बाद दोनों की राहें जुदा हो गईं। 

परवीन बाबी के बाद कबीर का रिश्ता ब्रिटिश फैशन डिज़ाइनर सुसैन हम्फ्रेस से जुड़ा। दोनों ने शादी कर ली। सुसैन और कबीर का एक बेटा भी है। बेटा अदम बेदी इंटरनेशनल मॉडल है। हालांकि, यह शादी भी ज्यादा दिनों तक नहीं चला और इनका तलाक हो गया। 1990 के दशक में कबीर ने तीसरी शादी टीवी और रेडियो प्रेजेंटर निक्की से की। 2005 में ये रिश्ता तलाक पर खत्म हुआ।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *