इन शेयरों में मिल सकता है 28 प्रतिशत तक का रिटर्न, बाजार की बढ़त के बावजूद खरीदने का है अवसर
मुंबई- बीएसई सेंसेक्स के 39,467 अंक पर पहुंचने के बावजूद अभी काफी शेयरों में निवेश का अवसर है। हालांकि ढेर सारे शेयर अब हाल के समय की तुलना में उच्च स्तर या महंगे स्तर पर पहुंच गए हैं। पर कुछ चुनिंदा शेयरों में अभी भी दांव लगाने पर 15 से 28 प्रतिशत तक का रिटर्न मिल सकता है।
आनंद राठी ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि बीएएसएफ लिमिटेड के शेयर को 1,867 रुपए के लक्ष्य पर खरीद सकते हैं। यह जर्मन मल्टीनेशनल केमिकल कंपनी है जो दुनिया में अग्रणी केमिकल उत्पादक कंपनी है। यह 80 देशों में मौजूद है। यह 6 सेगमेंट में काम करती है। इसमें एग्री सोल्यूशंस, मटेरियल्स इंडस्ट्रियल, सर्फेस टेक्नोलॉजी, न्यूट्रिशन एंड केयर आदि हैं।
इसी तरह टाटा केमिकल्स को इस ब्रोकरेज हाउस ने 400 रुपए के लक्ष्य पर खरीदने की सलाह दी है। 1939 में शुरू हुई यह कंपनी बिजनेस को कई सेक्टर में शुरू की है। इसमें बेसिक केमिस्ट्री, स्पेशियालिटी केमिकल् आदि हैं। वित्त वर्ष 2020 में इसके कुल रेवेन्यू में भारत से योगदान 44 प्रतिशत रहा है। अमेरिका से 34 और यूरोप से 13 प्रतिशत योगदान रहा है।
एसएमसी ग्लोबल के सौरभ जैन कहते हैं कि निवेशकों को आईसीआईसीआई लोंबार्ड जनरल इंश्योरेंस का शेयर 1,480 रुपए के लक्ष्य पर खरीदना चाहिए। इसमें यहां से 15 प्रतिशत का रिटर्न मिल सकता है। इस शेयर का एक साल का उच्च स्तर 1439 रुपए रहा है। हाल में इस कंपनी ने भारती अक्सा जनरल इंश्योरेंस की हिस्सेदारी खरीदी है। इसका वित्त वर्ष 2020 में शुद्ध लाभ 1,696 करोड़ रुपए रहा है।
फेडरल बैंक को एसएमसी ग्लोबल ने 78 रुपए के लक्ष्य पर खरीदने की सलाह दी है। इसमें यहां से 28 प्रतिशत का रिटर्न मिल सकता है। मार्च 2020 में इसका टैक्स से पहले का लाभ 2,125 करोड़ रुपए रहा है। यह मध्यम साइज का बैंक है और इसकी स्थिति काफी मजबूत है।

