देखिए, ब्रोकरेज हाउसों ने किन शेयरों में बताया मिलेगा फायदा

मुंबई- बाजार में इस समय काफी उठा पटक है। ऐसे में कुछ ऐसे शेयर हैं जिसमें अच्छा फायदा मिल सकता है। एंजिल वन के चीफ एनालिस्ट (टेक्निकल और डेरिवेटिव्स) समीत चव्हाण कहते हैं, “निफ्टी का 17,000 के स्तर से ऊपर बने रहना इस बात का संकेत है कि मंदड़ियों को जोश कम है, क्योंकि हमने न सिर्फ सोमवार को बने डाउनसाइड गैप को पार कर लिया है बल्कि ब्रेकडाउन से ऊपर निकल आए है। 

कोटक सिक्योरिटीज ने कहा है कि एचसीएल टेक का शेयर 1355 रुपए तक जा सकता है जो अभी 1265 रुपए पर है। यानी इसमें 7 पर्सेंट का फायदा मिल सकता है। इसी तरह आईटीसी का शेयर 235 रुपए तक जा सकता है। यह शेयर अभी 218 रुपए पर कारोबार कर रहा है। पिछले 5 सालों से सुस्ती में  

यदि यह 210 रुपये के सपोर्ट लेवल से ऊपर बना रहता है तो स्टॉक में नई तेजी की संभावना है। अभी और गिरावट पर इसमें 220 और 215 रुपये के बीच नई खरीद पर विचार किया जा सकता है, हालांकि 210 रुपये का स्टॉपलॉस जरूरी है। 

इसी तरह कोटक सिक्योरिटीज ने गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट को 1035 रुपए के लक्ष्य पर खरीदने की सलाह दी है। यह शेयर अभी 966 रुपए पर कारोबार कर रहा है। लंबे समय के बाद यह 960 रुपए पर बंद होने में सफल रहा है। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के नागराज शेट्‌टी ने कहा की शारदा क्रॉपकेम का शेयर 3-4 हफ्तों में 372 रुपए तक जा सकता है। यह अभी 339 रुपए पर है। यानी इसमें 9.6 पर्सेट का फायदा मिलने की उम्मीद है।  

उन्होंने कैपलीन प्वाइंट को 890 रुपए के लक्ष्य पर खरीदने की सलाह दी है। इसमें 10 पर्सेंट से ज्यादा का फायदा निवेशकों को मिल सकता है। यह अभी 807 रुपए पर कारोबार कर रहा है। पिछले हफ्ते गिरावट के बाद, स्टॉक में अच्छी तेजी दिखी और यह मजबूती के साथ बंद हुआ। वीकली कैंडिल पैटर्न से बुलिश पियर्सिंग लाइन टाइप पैटर्न के संकेत मिलते हैं। यह एक पॉजिटिव संकेत है। 

सेंचुरी टेक्सटाइल्स का शेयर 1005 रुपए तक जा सकता है। यह अभी 913 रुपए पर है। यानी यहां से इसमें 10 पर्सेंट का फायदा मिलने की संभावना है। पिछले 6-7 हफ्तों से एक दायरे में रहने के बाद, पिछले हफ्ते स्टॉक में अच्छी मजबूती दिखी और यह 900 रुपये के अहम स्तर से ऊपर बंद हुआ।  

कैपिटलवाया के विजय धनोतिया ने भी कुछ स्टॉक सुझाए हैं। इन्होंने अजंता फार्मा के शेयर को 2,450 रुपए के लक्ष्य पर खरीदने की सलाह दी है। यह शेयर 15 पर्सेंट का फायदा दे सकता है। यह अभी 2,122 रुपए पर कारोबार कर रहा है। रियल्टी सेक्टर का स्टॉक शोभा जो है अभी 750 रुपए पर है। यह 1050 रुपए तक जा सकता है। इसमें यहां से 20 पर्सेंट से ज्यादा का फायदा मिल सकता है। स्टॉक ने 800 रुपये के पास के सपोर्ट लेवल से वापसी की है। 

इसी तरह जेके लक्ष्मी सीमेंट का शेयर अभी 550 रुपए पर है। यह 36 पर्सेंट से ज्यादा का रिटर्न दे सकता है। यह शेयर 520 रुपए तक जा सकता है। यहां से इसमें रिवर्सल की उम्मीद करते हैं।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *