इन शेयरों में मिल सकता है बेहतर फायदा, देखिए कौन से हैं लिस्ट में

मुंबई- साल 2021 में सेंसेक्स और निफ्टी में 21 फीसदी की रैली हुई है। नए साल में वैल्युएशन को लेकर चिंता जताई जा रही है लेकिन HDFC सिक्योरिटीज ने कहा है कि निफ्टी और सेंसेक्स में रिटर्न हल्का रहेगा। ब्रोकरेज फर्म के एनालिस्ट्स का मानना है कि सेंसेक्स 62 हजार तक जा सकता और निफ्टी-50 185,00 से 19000 के बीच रहेगा। हालांकि ब्रोकरेज फर्म ने कुछ ऐसे शेयरों का चुनाव किया है, जिनमें 2022 में रैली देखने को मिल सकती है। 

आदित्य बिड़ला कैपिटल 117 रुपए पर 

आदित्य बिड़ला कैपिटल फाइनेंशियल सर्विसेज कंपनी है। साल 2021 में इस शेयर में 31 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है और अब यह 117 रुपये पर ट्रेड कर रहा है। कंपनी की सेल्स ग्रोथ 15.3 फीसदी और शुद्ध फायदा 21.6 फीसदी बढ़ा है। एचडीएफसी सिक्योरिटीज का कहना है कि आदित्य बिड़ला हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड लगातार अफोर्डेबल हाउस सेगमेंट में फोकस किए हुए है और पिछले दो साल में इसने अपना एयूएम दोगुना कर लिया है।  

हालांकि अपनी बराबरी वाली कंपनियों की ओर से मिल रही प्रतिस्पर्धा और नई कंपनियों के आने से इसके कारोबार को चुनौती मिल सकती है। कोरोना की तीसरी लहर आई तो एसेट क्वालिटी पर नकारात्मक असर पड़ सकता है। 

एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने सरकारी कंपनी गेल में भी फायदा मिलने की उम्मीद जताई है। पेट्रोकेमिकल, स्पेशियलिटी केमिकल और रीन्युबल एनर्जी में विस्तार करना चाहती है ताकि इसके कोर बिजनेस को और रफ्तार दी जा सके। 2021 में इसका शेयर 6 फीसदी बढ़ा है और अब 131 रुपए पर है। हालांकि कंपनी के सामने कई चुनौतियां हैं। तेल और गैस कीमतों की वोलेटिलिटी, मौजदा पाइपलाइन के टैरिफ में बढ़ोतरी और रेगुलेटरी नियमों में परिवर्तन कंपनी की ग्रोथ की राह में चुनौतियां बन सकती हैं। 

सरकारी कंपनी हिंदुस्तान जिंक का शेयर इस साल यह शेयर 32 फीसदी बढ़ा है और अब प्रति शेयर 315 रुपये पर ट्रे़ड कर रहा है। यह दुनिया की सबसे बड़ी जिंक कंपनियों में से एक है। यह भारत के एक मात्र जिंक-लेड और सिल्वर इंटिग्रेटेड प्लांट है। सुप्रीम कोर्ट ने इसमें केंद्र की बाकी बची 29.5 फीसदी हिस्सेदारी बेचने की अनुमति दे दी है. उम्मीद है विनिवेश के बाद इसकी वैल्युएशन अच्छी होगी। 

देश का सबसे बड़ा बैंक एसबीआई 

एचडीएफसी सिक्योरिटीज का कहना है कि देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई लाइबिलिटी के मोर्चे पर जोखिम से लगभग मुक्त है। असल में इसका डिपोजिट बेस विशाल है और सरकार की इसमें मेजोरिटी होल्डिंग है। लिहाजा यह एसेट क्वालिटी के लिए पैदा होने वाली दिक्कतों को दूर करने के मामले में अच्छी पोजिशन में है। लोन बुक की क्वालिटी में गिरावट रोकने के मामले में भी यह दूसरे बैकों से अच्छी स्थिति में है। इस साल एसबीआई के शेयरों में 66 फीसदी की भारी बढ़ोतरी हुई है। 

टेक महिंद्रा 

टेक महिंद्रा का शेयर इस साल अब तक 71.88 फीसदी बढ़ा है और अब 1680 रुपये पर ट्रे़ड कर रहा है. एचडीएफसी सिक्योरिटीज का कहना है कि टेक महिंद्रा अपने 5 जी नेटवर्क को विस्तार देने के मामले में काफी अच्छी पोजिशन में है. कंपनी बड़े सौदे कर रही है और कस्टमर के हिसाब से अपने सर्विस का विस्तार करने में लगी है. 

ज़ी एंटरटेनमेंट  

मीडिया और मनोरंजन उद्योग में ज़ी की स्थिति काफी मजबूत है। सोनी के साथ मर्जर पक्का होने के साथ ही इसकी बाजार हिस्सेदारी काफी बढ़ गई है। अब इस मार्केट के 25 फीसदी हिस्से पर इसका कब्जा होगा। मर्जर के बाद कंपनी की वित्तीय स्थिति काफी अच्छी हो जाएगी। डिजिटल बिजनेस और स्पोर्ट्स राइट्स की वजह से इसके शेयरों में और मजबूती आ सकती है। ज़ी के शेयर 347 रुपये तक पहुंच चुके हैं.इस साल इसके शेयरों में 54 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *