इस महीने बाजार में आ सकते हैं 10 आईपीओ, मिलेगा निवेश का भरपूर मौका 

मुंबई- बीते महीने यानी जुलाई की बात करें तो आईपीओ मार्केट गुलजार रहा। कई कंपनी के आईपीओ बाजार में आए, अब इस महीने यानी अगस्त में भी बाजार का यही रुख देखने को मिल रहा है। इस महीने 8-10 कंपनी के आईपीओ आ सकते हैं। ये कंपनियां कुल मिलाकर आईपीओ के जरिए करीब 8,000 करोड़ रुपये जुटाएंगी।  

एयरोफ्लेक्स इंडस्ट्रीज की आईपीओ से 350 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है। कंपनी की तरफ से आईपीओ की आधिकारिक तिथि अभी नहीं बताई गई है। बालाजी स्पेशियलिटी केमिकल्स केमिकल बनाने वाली कंपनी के आईपीओ का आकार 500 करोड़ रुपये है।  

कॉनकॉर्ड बायोटेक आईपीओ आईपीओ के जरिए 1,551 करोड़ रुपये जुटाने का प्लान है। यह आईपीओ 4 अगस्त को खुला है। इनोवा कैपटैब इस आईपीओ के जरिए कंपनी 900 करोड़ रुपये जुटाएगी।  

ज्यूपिटर लाइफ लाइन हॉस्पिटल्स इस आईपीओ का आकार 1200 करोड़ रुपये है। ऋषभ इंस्ट्रुमेंट्स इस कंपनी का आईपीओ भी अगस्त में आ सकता है। यह 500 करोड़ रुपये जुटा सकती है। 

एसबीएफसी फाइनेंस आईपीओ तीन अगस्त से खुला है। इस आईपीओ को सात अगस्त, 2023 तक सब्सक्राइब किया जा सकता है। टीवीएस सप्लाई चेन सॉल्यूशन्स आईपीओ 10 अगस्त को खुलकर 14 को बंद होगा।  

विष्णु प्रकाश आर पुंगलिया आईपीओ के जरिए 300 करोड़ रुपये जुटाएगी। यात्रा का आईपीओ अगस्त में आ सकता है। कंपनी इस आईपीओ के जरिए 700 करोड़ रुपये जुटाएगी। आधिकारिक तारीख की घोषणा होना अभी बाकी है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *