इन शेयर्स में मिलेगा अच्छा फायदा, देखिए कौन से हैं शेयर
मुंबई- ब्रोकरेज हाउस एंजल वन ने अपनी एक हालिया रिपोर्ट में ऐसे 15 चुनिंदा स्टॉक सुझाए है जिनमें 11-69% तक का रिटर्न मिल सकता है। यह शेयर काफी बेहतरीन शेयर माने जाते हैं।
अशोक लेलैंड को इस ब्रोकरेज हाउस ने 175 रुपए के लक्ष्य पर खरीदने की सलाह दी है। ब्रोकरेज हाउस का मानना है कि इस स्टॉक से वर्तमान लेवल से 41 फीसदी तक की तेजी देखने को मिल सकती है। एंजेल वन का कहना है कि सीवी सेगमेंट में ग्रोथ रिवाइवल का फायदा कंपनी को मिलेगा। इसके अलावा स्पैकेज पॉलिसी से भी कंपनी को सपोर्ट मिलेगा। फेडरल बैंक के शेयर में 66 पर्सेंट का मुनाफा मिल सकता है। इसे खरीदने की रेटिंग दी गई है। यह शेयर 135 रुपए तक जा सकता है।
इसी तरह सुपरजीत इंजीनियरिंग को एंजल वन ने 520 रुपए के लक्ष्य पर खरीदने की सलाह दी है। इसमें 26 पर्सेंट का रिटर्न मिल सकता है। एंजेल वन का कहना है कि पूरी दुनिया में OEM खे उत्पादन स्तर में आ रही बढ़ोतरी का फायदा कंपनी को मिलेगा। इसके अलावा ईवी सेक्टर से भी कंपनी को कोई जोखिम नहीं है क्योंकि वह ईवीएम भी प्रोडक्ट डेलवप करने में लगी हुई है।
स्टोव क्राफ्ट हालिया लिस्टेड कंपनी है। इसका शेयर 1288 रुपए तक जा सकता है यानी इसमें 36 पर्सेंट का मुनाफा मिलने की उम्मीद है। एंजेल वन का कहना है कि कोविड-19 केबाद की स्थितियों में ऑर्गेनाइज्ड सेक्टर की कंपनियां अनऑर्गेनाइज्ड से बाजार हिस्सेदारी छिनते मजर आ रहे है ऐसे में Stove Kraft कंपनियों को फायदा होगा।
छोटा बैंक एयू स्माल फाइनेंस बैंक 48 पर्सेंट का मुनाफा दे सकता है। एंजल वन ने कहा है कि यह शेयर 1520 रुपए तक जा सकता है। एंजेल वन का कहना है कि बैंक की एसेट क्वालिटी स्थिर है और आगे इसकी लोन ग्रोथ बुक में अच्छी तेजी नजर आ सकती है। 69 पर्सेंट के रिटर्न के लिए रामकृष्णा फोर्जिंग के शेयर को खरीद सकते हैँ। यह शेयर 1545 रुपए तक जा सकता है। जबकि एचसीएल टेक के शेयर में 11 पर्सेंट का रिटर्न मिल सकता है। ब्रोकरेज हाउस नेदोनों शेयर को खरीदने की सलाह दी है।
एंजल वन ने कहा है कि सफारी का शेयर 1,126 रुपये तक जा सकता है। ब्रोकरेज हाउस का मानना है कि इस स्टॉक से वर्तमान लेवल से 31 फीसदी तक की तेजी देखने को मिल सकती है। कंपनी के व्यापक डिस्ट्रीब्यूएशन नेटवर्क के चलते आगे इसकी ग्रोथ को सपोर्ट मिलेगा। जबकि देश में निजी सेक्टर के सबसे बड़े बैंक एचडीएफसी बैंक के शेयर को भी खरीदने की सलाह दी है। इसका शेयर 1859 रुपए तक जा सकता है। इसमें 28 पर्सेंट का मुनाफा मिलने की उम्मीद है।
सोना बीएलडब्ल्यू भी हाल में लिस्ट हुआ है। इसमें ब्रोकरेज हाउस 37 पर्सेंट के मुनाफे की संभावना जताई है। यह शेयर 959 रुपए तक जा सकता है। अंबर इंटरप्राइजेज का शेचर 4,150 रुपए तक जा सकता है। इसे भी ब्रोकरेज हाउस ने खरीदने की सलाह दी है। इसमें 22 पर्सेंट का रिटर्न मिल सकता है। रियल्टी कंपनी शोभा में भी 22 पर्सेंट का मुनाफा मिल सकता है। यह शेयर 1050 रुपए तक जा सकता है। इसे भी ब्रोकरेज हाउस ने खरीदने की सलाह दी है।