हर साल में इन स्टॉक ने दिया है 50 पर्सेंट का फायदा, देखिए कौन से हैं शेयर
मुंबई- बाम्बे स्टॉक एक्सचेंज में शामिल 10 स्टॉक हैं जिनमें पिछले 3 साल में हर साल कम से कम 50 फीसदी की ग्रोथ देखने को मिली है। इन शेयरों का मार्केट कैप 5,000 करोड़ रुपए से ज्यादा है। अडाणी ग्रुप के शेयर अडाणी टोटल गैस में अब तक 355 फीसदी की बढ़त आई है। 2020 में इसमें 130 फीसदी और 2019 में 61 फीसदी की तेजी देखने को मिली है।
इसी तरह एसआरएफ (SRF) के शेयर में इस साल 95 फीसदी की बढ़त आई है। 2020 में इसमें 62 फीसदी और 2019 में 72 फीसदी की तेजी देखने को मिली थी। जबकि गुजरात गैस के शेयर ने इस साल 66 पर्सेंट का रिटर्न दिया है। पिछले साल इसने 59 और 2019 में 77 पर्सेंट का रिटर्न दिया था। डिक्सन टेक का शेयर हाल में लिस्ट हुआ है। इसने इस साल में एक लाख के निवेशक को 2.05 लाख कर दिया है जबकि पिछले साल 2.53 गुना और 2019 में इसने 85 पर्सेंट का मुनाफा दिया था।
दीपक नाइट्रेट ने इस साल में 142 पर्सेंट का मुनाफा दिया है। यानी एक लाख का निवेश 2.42 लाख रुपए हो गया। 2020 में इसने 1.53 गुना और 2019 में 69 पर्सेंट का लाभ इस शेयर ने दिया था। जेके सीमेंट भी इसी तरह का शेयर है। इसने इस साल जनवरी से अब तक 79 पर्सेंट का फायदा दिया है जबकि 2020 में 64 पर्सेंट और 2019 में भी 64 पर्सेंट का मुनाफा दिया था।
एपीएल अपोलो ट्यूब्स इस साल में 138 पर्सेंट का फायदा दिया है। 2020 में 136 और 2019 में 62 पर्सेंट का फायदा दिया था। अपोलो ट्रायकोर्ट ट्यूब्स ने इस साल 112 पर्सेंट और पिछले साल 188 और 2019 में 123 पर्सैंट का मुनाफा दिया था। जबकि एचएलई ग्लासकोट ने इस साल में 2.77 गुना और 2020 में 2.24 गुना और 2019 में 1.24 गुना का रिटर्न दिया है। तानला प्लेटफॉर्म के शेयर का रिटर्न इस साल में 168 पर्सेंट, 2020 में 8.67 गुना और 2019 में 1.31 गुना का फायदा दिया था।