इस शेयर में आई 9 पर्सेंट की तेजी, जानिए क्यों बढ़ा शेयर का भाव
मुंबई- इंडिया सीमेंट के शेयर का भाव बुधवार को 9 पर्सेंट तक इंट्रा डे में बढ़ गया। हालांकि यह 5.7 फीसदी की मजबूती के साथ 186.75 रुपए पर बंद हुआ। स्टॉक लगभग 5 फीसदी मजबूत होकर खुला था। पिछले दो दिनों से इसमें तेजी जारी है और इस दौरान यह 9 फीसदी से ज्यादा चढ़ चुका है।
दरअसल मंगलवार को रिटेल चेन डी-मार्ट (D-Mart) की प्रमोटर राधाकिशन एस दमानी फैमिली ने कहा कि उसने 22 नवंबर और 20 दिसंबर, 2021 के बीच ओपन मार्केट ट्रांजैक्शंस के जरिए इंडिया सीमेंट के 62 लाख से ज्यादा शेयर या 1.6 फीसदी स्टेक खरीदी है। इसके साथ, सीमेंट कंपनी में उनकी शेयरहोल्डिंग 21.14 फीसदी से बढ़कर 22.76 फीसदी हो गई है।
बीएसई के शेयरहोल्डिंग डाटा के मुताबिक, सितंबर के अंत तक दमानी फैमिली की इंडिया सीमेंट में दमानी फैमिली की हिस्सेदारी 21.14 फीसदी स्टेक थी। इंडिया सीमेंट दक्षिण भारत की सबसे बड़ी सीमेंट प्रोड्यूसर्स में से एक है। चेन्नई कंपनी ने 30 सितंबर, 2021 को समाप्त तिमाही में 21.97 करोड़ रुपये का स्टैंडअलोन प्रॉफिट दर्ज किया था। सीमेंट कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष में 71.43 करोड़ रुपये का स्टैंडअलोन प्रॉफिट दर्ज किया था।
75 फीसदी इंट्राडे वॉलेटिलिटी के साथ इस स्टॉक में खासी ज्यादा वॉलेटिलिटी रही। स्टॉक का डिलिवरी वॉल्यूम 4.19 लाख रहा जो 5 डे एवरेज डिलिवरी वॉल्यूम की तुलना में 0.2 फीसदी ज्यादा था। एक स्टॉक के अच्छी तरह एनालिसिस के लिए डिलिवरी वॉल्यूम को आम तौर पर प्रभावी टूल माना जाता है। एक स्टॉक के ऊंचे डिलिवरी वॉल्यूम का मतलब उसमें इनवेस्टर का ज्यादा भरोसा माना जाता है।