इस शेयर में मिल सकता है 36 पर्सेंट का मुनाफा, जानिए कौन सा है स्टॉक
मुंबई- बीमा कंपनी स्टार हेल्थ एंड अलाइड इंश्योरेंस कंपनी के शेयरों में निवेश पर 36 फीसदी तक मुनाफा कमाया जा सकता है। ब्रोकरेज फर्म एमके ग्लोबल ने इसे मौजूदा भाव पर निवेशकों की खरीदने की सलाह देते हुए इसे खरीदने की रेटिंग दी है।
इस बीमा कंपनी में बिग बुल राकेश झुनझुनवाला की भी हिस्सेदारी है जिसके चलते निवेशकों की खासी उम्मीदें जुड़ी हुई थीं लेकिन आईपीओ निवेशकों को इसने खासा निराश किया और यह अभी 900 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले करीब 8 फीसदी डिस्काउंट यानी कि 832 रुपये के भाव पर है। इसके आईपीओ को भी निवेशकों से खराब रिस्पांस मिला था और यह महज 0.79 गुना सब्सक्राइब हो सका था।
अब ब्रोकरेज फर्म ने अपने नोट में कहा है कि स्टार हेल्थ खुदरा स्वास्थ्य बीमा सेग्मेंट में अपनी दमदार मौजदूगी का फायदा उठा सकता है और इसके ग्रोथ की संभावना बेहतर दिख रही है। स्टार हेल्थ देश की सबसे बड़ी निजी स्वास्थ्य बीमा कंपनियों में शुमार है और इसके देश के 25 राज्यों व 5 यूनियन टेरीटरीज में 779 हेल्थ इंश्योरेंस ब्रांच कगा डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क है।
इसके हाई वैल्यूएशन को लेकर निवेशक चिंतित हैं लेकिन एमके ग्लोबल का कहना है कि इसे लेकर परेशान नहीं होना चाहिए और तेजी से बढ़ रही इंडस्ट्री में स्टार हेल्थ के ग्रोथ की बेहतर संभावना है। ब्रोकरेज फर्म ने इसमें निवेश के लिए 1135 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस तय किया है।
इसे खरीदने के पीछे तीन कारण बताए गए हैं। पहला कि भारत में स्वास्थ्य बीमा की आगे मजबूत संभावना है। दूसरा स्टार हेल्थ का इंश्योरेंस सेक्टर में दबदबा है। इसका मार्केट शेयर नजदीकी प्रतिद्वंदी से तीन गुना ज्यादा है। दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला स्टार हेल्थ के प्रमोटर हैं और उनके पास इस निजी बीमा कंपनी में 14.98 फीसदी हिस्सेदारी है।
स्टार हेल्थ के रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (RHP) के मुताबिक उनके पास 8.28 करोड़ इक्विटी शेयर हैं। झुनझुनवाला ने ये शेयर मार्च 2019 और नवंबर 2021 के बीच औसतन 155.28 रुपये के भाव पर खरीदे थे। हालांकि उनको दो सालों में पांच गुना का मुनाफा हुआ है।