10 मिनट में राकेश झुनझुनवाला को इस शेयर ने दिया 318 करोड़ का घाटा
मुंबई- शेयर बाजार में कल भारी गिरावट की कीमत दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला को भी चुकानी पड़ी है। इस मंदी से भरे शेयर बाजार में, राकेश झुनझुनवाला को टाइटन के शेयरों में बाजार खुलने के 10 मिनट के भीतर लगभग 318 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ।
टाइटन कंपनी का शेयर प्राइस आज 2,336 रुपए पर खुला और सुबह 9:25 बजेइसमें 2,283.65 रुपए प्रति शेयर के स्तर तक गिरावट आई। ये गिरावट ओपनिंग बेल के ठीक 10 मिनट बाद आई। टाइटन कंपनी के शेयर में 10 मिनट में प्रति शेयर 73.60 रुपए की गिरावट आई। जुलाई से सितंबर 2021 तिमाही के लिए टाइटन कंपनी के शेयर होल्डिंग पैटर्न के अनुसार, इस टाटा कंपनी में राकेश झुनझुनवाला और उनकी पत्नी रेखा झुनझुनवाला की हिस्सेदारी है।
राकेश झुनझुनवाला के पास टाइटन कंपनी के 3,37,60,395 शेयर हैं, जो कंपनी की कुल जारी पेड-अप कैपिटल का 3.80 प्रतिशत है। इसी तरह रेखा झुनझुनवाला के पास कंपनी के 95,40,575 शेयर या कंपनी में 1.07 फीसदी हिस्सेदारी है। तो, राकेश झुनझुनवाला और उनकी पत्नी रेखा झुनझुनवाला के पास टाइटन कंपनी के 4,33,00,970 शेयर हैं।
टाइटन में राकेश झुनझुनवाला 4,33,00,970 शेयर हैं। बाजार खुलने के 10 मिनट के भीतर 73.60 रुपए प्रति शेयर का लॉस हुआ। टाटा कंपनी के इस स्टॉक में गिरावट के कारण राकेश झुनझुनवाला की नेट वर्थ में 318 करोड़ रुपए (73.6 रुपए x 4,33,00,970) का नुकसान हुआ है।
हालांकि बाजार के जानकार इस गिरावट को रिटेल पॉजिशनिंग इनवेस्टर्स के लिए खरीदारी के अच्छे अवसर के रूप में देख रहे हैं। च्वाइस ब्रोकिंग के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर सुमीत बगड़िया ने कहा, “टाइटन कंपनी के शेयरों को 2200 रुपए के लेवल पर मजबूत सपोर्ट हासिल है। इस स्टॉक को मौजूदा लेवल पर खरीदना चाहिए और इसे 2350 रुपए से 2400 रुपए के तत्काल शॉर्ट टर्म टारगेट के लिए स्टॉप लॉस 2200 रुपए के लेवल पर होल्ड रखना चाहिए।

