रिलायंस के शेयर में मिल सकता है 80 पर्सेंट का फायदा
मुंबई- मुकेश अंबानी की ओर से न्यू एनर्जी में निवेश पर जोर देने से रिलायंस इंडस्ट्रीज की ग्रोथ को नई रफ्तार मिल सकती है। इससे रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में 80 फीसदी तक ग्रोथ हो सकती है। ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म गोल्डमैन सैक्स ने रिलायंस के शेयरों में जबरदस्त बढ़ोतरी का अनुमान जताते हुए इसे ‘BUY’ की रेटिंग दी है।
ब्रोकरेज फर्म ने इसका लक्ष्य 4,400 रुपए रखा है। गोल्डमैन सैक्स का कहना है कि दुनिया भर में सोलर, बैटरी और हाइड्रोजन मैन्यूफैक्चरिंग में तेजी आती दिख रही है। भारत में भी ऐसे ही आसार हैं। लिहाजा रिलायंस इंडस्ट्रीज को इस हालात का फायदा हो सकता है। रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर 2400 रुपए के आस पास है।
गोल्डमैन सैक्स के विश्लेषकों ने रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों के लिए 3185 रुपये तक अपग्रेड कर दिया है। इसका मतलब यह है कि मौजूदा लेवल से इसमें 30 फीसदी की बढ़ोतरी होगी।गोल्डन सैक्स के मुताबिक बुलिश मार्केट में रिलायंस के शेयरों में 80 फीसदी की बढ़ोतरी हो सकती है यह 4,400 रुपये तक पहुंच सकता है। इस स्थिति में रिलायंस के न्यू एनर्जी बिजनेस की वैल्युएशन 48 अरब डॉलर तक जा सकती है। मंदी के माहौल में यह शेयर गिर कर 2,080 रुपये तक पहुंच सकता है। यानी इसमें मौजूदा लेवल से 15 फीसदी की गिरावट हो सकती है।
रिलायंस इंडस्ट्रीज ने इस साल न्यू एनर्जी में 75 हजार करोड़ के निवेश का ऐलान किया है। ऑयल टु केमिकल बिजनेस में सक्रिय कंपनी एंड-टु-एंड रीन्युबल एनर्जी इको-सिस्टम के लिए पूरी तरह इंटिग्रेटेड चार फैक्टरी लगाएगी। गोल्डमैन सैक्स ने कहा है कि न्यू एनर्जी में निवेश कंपनियों को आगे कई दशक तक ग्रोथ देने वाली साबित हो सकता है।