एक्सिस म्यूचुअल फंड ने अवेन्यू एआईएफ से जुटाया 1000 करोड़ रुपए

मुंबई- एक्सिस असेट मैनेजमेंट ने ग्रोथ अवेन्यू एआईएफ के जरिए 1000 करोड़ रुपए जुटाया है। यह रकम इसने तीन महीने में जुटाई है। इसके लिए निवेशकों का मजबूत रिस्पांस मिला है।

दरअसल इस फंड ने फैमिली ऑफिसेस, एचएनआई और एनआरआई के जरिए यह पैसा जुटाया है। फंड का उद्देश्य अनलिस्टेड मिड से लेट स्टेज वाली इनोवेटिव कंपनियों में निवेश करना है। वह कंपनियां जिनमें लंबे समय में ग्रोथ का नजरिया दिख रहा है।

एक्सिस म्यूचुअल फंड के एमडी एवं सीईओ चंद्रेश निगम ने बताया कि एक्सिस ग्रोथ अवेन्यू फंड को निवेशकों का मजबूत रिस्पांस मिला है। इससे यह पता चलता है कि लंबे समय में तेजी से इवॉल्व हो रही भारतीय अर्थव्यवस्था में अच्छा अवसर है। स्टार्टअप इकोसिस्टम भारत में तेजी से बढ़ रहा है। इसके जरिए नए बिजनेसस के लिए निवेशकों की संपत्ति में अच्छा इजाफा का अवसर मिल रहा है। इस रिस्पांस से हमारे प्रति निवेशकों में विश्वास दिख रहा है।

एक्सिस ग्रोथ अवेन्यू एआईएफ टेक्नोलॉजी एनेबल्ड कंपनियों पर फोकस करेगा। इसमें स्थिर बिजनेस मॉडल को देखा जाएगा और साथ ही रिस्क रिटर्न प्रोफाइल भी देखी जाएगी। यह फंड हाउस 8-10 कंपनियों के पोर्टफोलियो पर फोकस करेगा जिनकी डील साइज 100 से 150 करोड़ रुपए के बीच होगी।

एक्सिस म्यूचुअल फंड के प्रोडक्ट हेड अश्विन पटनी ने कहा कि जैसा कि डिजिटल परिवर्तन लगातार भारत में हो रहा है, ज्यादा से ज्यादा इनोवेटिव बिजनेस मॉडल सफलता प्राप्त कर रहे हैं, ऐस में इस तरह के फंड ज्यादा उपयोगी साबित होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *