एयरटेल प्रीपेड प्लान की दरों में 25 पर्सेंट की करेगी बढ़ोत्तरी
मुंबई- एयरटेल ने अपने प्रीपेड प्लान्स पर टैरिफ दरों में 25% की बढ़ोतरी करने का ऐलान किया है। नई टैरिफ दरें 26 नवंबर से लागू होंगी। इससे पहले कंपनी ने जुलाई में पोस्टपेड प्लान की कीमत में भी इजाफा किया था। इसके बाद से एयरटेल के 28 दिन वाले प्रीपेड प्लान जिसकी कीमत अभी 79 रुपए है वो 99 रुपए का हो जाएगा। आपको 149 रुपये की 179 रुपये खर्च करने होंगे।
इन प्रीपेड प्लान्स की नई कीमत 26 नवंबर से शुरू होगी। जियो और वोडाफोन ने अभी प्राइस हाइक की घोषणा नहीं की है। हालांकि, माना जा रहा है कि एयरअेल के कीमत बढ़ाने के बाद अब ये कंपनियां भी जल्द अपने प्रीपेड प्लान्स की कीमत को बढ़ा सकती है। एयरटेल अभी हर ग्राहक से 152 रुपए कमाती है जबकि जियो 142 रुपए कमाती है। वोडाफोन 118 रुपए हर ग्राहक से महीने का कमाती है।
बता दें कि हालमें सभी टेलीकॉम कंपनियों ने अपनी प्रीपेड और पोस्टपेड की दरों को बदल दिया है। अब 49 रुपए की जगह 79 रुपए का प्रीपेड प्लान मासिक मिल रहा है। यानी सीधे सीधे 60 पर्सेंट का इजाफा किया गया है। 549 का प्लान 599 रुपए में हो गया है। जबकि इसी तरह से अन्य प्लान भी कंपनियों ने महंगा कर दिया है। टेलीकॉम कंपनियों की कीमतें बढ़ाने से ग्राहकों पर असर होगा।