दिल्ली में एक दिन में 8000 होंगी शादियां, लोगों को मिलेंगे खाने के भरपूर मौके

मुंबई- दिल्ली में शादी का मौसम वापस आ गया है। दिल्ली में बीते साल की तुलना में कोविड के मामलों की संख्या कम होने और अब शादी में मेहमानों की सूची 200 लोगों तक सीमित न होने के कारण शादी के डेट्स पर साया तगड़ा है। नवंबर महीने में ही एक ही दिन में हजारों की संख्या में शादियां हैं। 21 नवंबर के दिन ही दिल्ली में 8000 शादियां है। 

वेडिंग प्लानर परमिंरदर सिंह ने कहा कि 21 नवंबर को होने वाली शादियों के साथ 18-20 नवंबर पूरी तरह से बुक हो चुके हैं। ये बुकिंग अक्टूबर में हो चुकी थी। उन्होंने कहा कि उन्होंने 4 शादियों की प्लानिंग 21 नवंबर के लिए की है। उन्होंने कहा कि इस बार एक ही तारीख पर कई शादी का प्रेशर ज्यादा है। जिया बैंड के अनिल थडानी के मुताबिक औसतन शादी के बड़े साये के एक ही दिन में दिन 6 से सात शादियों की बुकिंग होती है लेकिन इस बार 10 शादियों की बुकिंग मिली है। इनमें ज्यादातर बुकिंग ऐसी है जिन्होंने पहले ही बुकिंग करा ली थी। अब लोगों को इस बात का डर ज्यादा है कि कहीं तीसरी लहर आए उससे पहले शादी इस सीजन में करा लें। लोग केस बढ़ने से पहले शादी कर लेना चाहते हैं। 

वेडिंग प्लानर से लेकर बैंड बाजा बारात से लेकर शादी कराने वाले पंडितों के सर पर भी सायों का दबाव बढ़ने लगा है। शालीमार बाग के पंडित जी अनुराग पांडेय ने बताया कि 21 नवंर के दिन समय निकालन भी मुश्किल हो गया है। उन्होंने बातया कि उस दिन में उन्हें 3 शादी में जाता है। जिनकी शादी है वही आने जाने का खर्च भी दें रहें हैं। उन्होंने कहा सब एक दिन में मैनेज करना होगा। ज्यादातर लोगों ने दो महीने पहले ही वैन्यू बुक कर दिया था, ताकि को आगे परेशानी न हो।  

जिन लोगों ने नवंबर में बुकिंग कराने की सोच रहे थे उन्हें सबसे ज्यादा परेशानी हुई है या शादी की तारीख एडजस्ट करना पड़ा या मनमाफिक वैन्यू नहीं मिला है। कोरोनो के मामले कम होने से ज्यादातर कपल दिसंबर महीने तक शादी कर लेना चाहते हैं। 

होटलों ने 21 नवंबर को जितनी हो सके उतनी शादियों एडजस्ट करने के लिए अपनी जगहों को डिवाइड कर दिया है। लोगो भी 250 से 300 मेहमानों की लिमिट रखना ज्यादा पसंद कर रहे हैं। इस बार शादी के सीजन में 21 नवंबर के लए इतनी बुकिंग आ रही थी कि बाद में हमनें ही कई क्लांइट को मना किया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *