लिस्टिंग पर पेटीएम देगी घाटा, गो फैशन और लेटेंट व्यू में मिल सकता है भारी मुनाफा

मुंबई- गो फैशन के इश्यू का ग्रे मार्केट में भाव प्रति शेयर प्रीमियम 550 से 560 रुपए पर चल रहा है। जबकि लेटेंट व्यू का भाव 360 से 370 रुपए प्रीमियम पर है। देश का सबसे बड़ा इश्यू ला रही पेटीएम में निवेशकों को घाटा हो सकता है।  

पेटीएम का शेयर गुरुवार को इश्यू प्राइस या उससे नीचे ही लिस्ट हो सकता है। इसमें निवेशकों को 14 रुपए प्रति शेयर का घाटा होने की आशंका है। इसका इश्यू 2,080 से 2,150 रुपए पर आया था। इस इश्यू को महज 1.89 गुना का रिस्पांस मिला था। ग्रे मार्केट में इस समय पेटीएम को छोड़कर तीन कंपनियों के शेयर्स के भाव प्रीमियम पर हैं।  

लेटेंट व्यू का IPO भारतीय इतिहास में सबसे ज्यादा भरा है। यह 326 गुना भरा था और इसने इसी साल रिकॉर्ड बनाने वाले पारस डिफेंस को पीछे छोड़ दिया। पारस डिफेंस का इश्यू 304 गुना भरा था। लेटेंट व्यू का ग्रे मार्केट में भाव प्रति शेयर 360 से 370 रुपए चल रहा है। इसकी लिस्टिंग अगले हफ्ते मंगलवार को हो सकती है। यह इश्यू 12 नवंबर को बंद हुआ था और इसमें रिटेल ने अपने हिस्से की तुलना में 119 गुना ज्यादा पैसा लगाया था। इसका भाव 190 से 197 रुपए था।  

टार्जन प्रोडक्ट का इश्यू 635 से 662 रुपए पर आया है। यह IPO बुधवार को बंद होगा। इसका भाव ग्रे मार्केट में प्रति शेयर 185 से 195 रुपए पर चल रहा है। इसकी भी लिस्टिंग अगले हफ्ते होने की उम्मीद है। कंपनी बाजार से 1,023 करोड रुपए जुटाने उतरी है। दूसरे दिन (मंगलवार) तक कंपनी का इश्यू 3 गुना से ज्यादा भरा था। रिटेल का हिस्सा 4 गुना से ज्यादा भरा था।  

गो फैशन के शेयर का भाव ग्रे मार्केट में 550 से 560 रुपए प्रति शेयर के प्रीमियम पर है। कंपनी बाजार से 1,013 करोड़ रुपए जुटाने के लिए उतरेगी। इसका इश्यू बुधवार को खुलेगा और सोमवार को बंद होगा। कंपनी 655 से 690 रुपए के भाव पर IPO ला रही है। इसमें 21 शेयर के लिए कम से कम निवेश कर सकते हैं।   

सोमवार को ही लिस्ट हुए पॉलिसी बाजार के शेयर ने 17% का फायदा दिया था।  

नायका का शेयर पिछले हफ्ते 82% ज्यादा भाव पर लिस्ट हुआ था। कंपनी का 1,125 रुपए का शेयर 2 हजार रुपए पर लिस्ट हुआ था। हालांकि यह बाद में 2,400 रुपए तक चला गया था। मंगलवार को यह करीबन 2% गिरावट के साथ 2,236 रुपए पर बंद हुआ। हाल में घाटा देने वाले शेयर्स में फिनो पेमेंट्स बैंक और SJS का शेयर रहा। सोमवार को तीन कंपनियों के शेयर्स लिस्ट हुए। इसमें सिगाची का शेयर इश्यू प्राइस की तुलना में 2.52 गुना पर लिस्ट हुआ था।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *