इस शेयर का भाव 13 साल के टॉप पर, झुनझुनवाला ने खरीदा है शेयर
मुंबई- मंगलवार को राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में शामिल अप्टेक के शेयर 407 रुपये पर पहुंच गए। यह इस शेयर में 13 साल का टॉप लेवल है। सितंबर तिमाही ( 2020-21) के नतीजों से पहले यह शेयर 16 फीसदी की बढ़त दर्ज कर चुका है।
आईटी ट्रेनिंग सर्विसेज कंपनी जनवरी 2008 के बाद अपने टॉप लेवल पर दिख रहा था। नवंबर 2017 में यह 403.95 रुपये के लेवल पर पहुंचा था। पिछले छह महीने में इस शेयर में 102 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। अप्टेक में राकेश झुनझुनवाला की 12.50 फीसदी हिस्सेदारी है वहीं उनकी पत्नी रेखा झुनझुनवाला की इसमें 11.22 फीसदी हिस्सेदारी है। यानी दोनों को मिलाकर इसमें 23.72 फीसदी हिस्सेदारी है। जबकि उनकी कंपनी RARE Equity की हिस्सेदारी 20.71 फीसदी है।
सितंबर में अप्टेक ने लेटेस्ट ब्रांड ProAlley.com के जरिये Edtech सेगमेंट में एंट्री किया था। कंपनी की ओर से कहा गया है कि ProAlley.com शुरू में मीडिया एंड एंटरटेनमेंट पर फोकस करेगा. AVGC सेगमेंट में बड़े पैमाने पर रोजगार देने की भी क्षमता है। लेकिन यह सिर्फ इसी सेगमेंट तक सीमित नहीं रहेगा। ProAlley.com की लॉन्चिंग के साथ ही Aptech Ltd ऑफलाइन, रिमोट, लाइव और सेल्फ पेस्ड मॉडल पर भी काम करेगी।
कंपनी का कहना है कि Aptech के ट्रेनिंग सेंटरों में दाखिलों में बढ़ोतरी हुई है. मौजूदा वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में यह बढ़ोतरी साफ दिख रही है। इस ट्रेंड से साफ है कि अगले कुछ महीनों के दौरान कपंनी के रेवेन्यू में इजाफा दर्ज होता रहेगा।