पॉलिसी बाजार का इश्यू 16.59 गुना भरा, सिगाची का IPO 101 गुना भरा

मुंबई- बुधवार को बंद हुए तीन IPO में सिगाची के इश्यू को 101 गुना रिस्पांस मिला है। जबकि पॉलिसी बाजार के इश्यू को 16.59 गुना और SJS इंटरप्राइजेज को 1.59 गुना रिस्पांस मिला है।

पॉलीसीबाजार 5,710 करोड़ रुपए जुटाने के लिए बाजार में उतरी थी। क्वालीफाइड इंस्टीट्यूशनल बॉयर्स (QIB) के कोटा के तहत इसे 25 गुना रिस्पांस मिला जबकि रिटेल के हिस्से के तहत 3.31 गुना का रिस्पांस मिला। SJS इंटरप्राइजेज को रिटेल के हिस्से का 1.38 गुना और QIB के तहत 1.42 गुना का रिस्पांस मिला। यह कंपनी बाजार से 800 करोड़ रुपए जुटाने के लिए उतरी थी। 

इसी तरह केवल 125 करोड़ रुपए के लिए बाजार में उतरी सिगाची इंडस्ट्रीज के QIB हिस्से को 86 गुना जबकि नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर (NII) के कोटे के तहत 172 गुना का रिस्पांस मिला। रिटेल ने इसमें 80 गुना ज्यादा आवेदन किया है। पॉलिसी बाजार को कुल 57.24 करोड़ बिड मिला जबकि उसने 3.45 करोड़ शेयर जारी किया था। इनसे 155 एंकर निवेशकों से 2,569 करोड़ रुपए इश्यू से एक दिन पहले जुटाया था।

SJS इंटरप्राइज ने 1.05 करोड़ शेयर जारी किया था और 1.68 करोड़ शेयर्स के लिए इसे बोली मिली। सिगाची ने 5.39 लाख शेयर जारी किया था और इसकी तुलना में इसे 5.49 करोड़ शेयर के लिए बोली मिली। फिनो पेमेंट्स का भी इश्यू कल बंद हुआ। इसे कुल 2.03 गुना रिस्पांस मिला। बैंक 1,200 करोड़ रुपए जुटाने के लिए उतरा था और इसे रिटेल के हिस्से का 6 गुना रिस्पांस मिला था।

पेटीएम ने IPO से पहले एंकर निवेशकों से 8,235 करोड़ रुपए जुटा लिया है। कंपनी का इश्यू 8 नवंबरयानी सोमवार को खुलेगा और बुधवार को बंद होगा। एंकर निवेशकों में बिड़ला म्यूचुअल फंड, ब्लैकरॉक, GIC और अन्य ब्लूचिप फंड शामिल थे। कंपनी को एंकर निवेशकों से 10 गुना ज्यादा रिस्पांस मिला है। 

18,600 करोड़ रुपए के इश्यू में से कंपनी को करीबन 45% की रकम पहले ही मिल गई है। कंपनी 2,080 से 2,150 रुपए के मूल्य पर इश्यू ला रही है। इसका वैल्यूएशन 1.48 लाख करोड़ रुपए का है। ब्लैकरॉक ने 1,045 करोड़ रुपए निवेश किया है जबकि कनाडा पेंशन फंड ने 938 करोड़ और GIC ने 533 करोड़ रुपए का निवेश किया है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *