फार्मइजी अगले हफ्ते सेबी के पास देगी अर्जी, IPO से जुटाएगी 7 हजार करोड़
मुंबई- ऑन लाइन फार्मेसी कंपनी फार्मइजी IPO के जरिए 6 से 7 हजार करोड़ रुपए जुटाने की तैयारी कर रही है। कंपनी अगले हफ्ते इस संबंध में सेबी के पास अर्जी दे सकती है।
फार्मइजी के IPO से कंपनी को कोई पैसा नहीं मिलेगा। दरअसल इसके मौजूदा शेयर होल्डर्स और प्रमोटर्स अपने शेयर बेचेंगे। यानी यह पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल (OFS) होगा। इसकी पैरेंट कंपनी API होल्डिंग शेयर बाजार में लिस्ट होगी। इसके साथ ही फार्मइजी IPO लाने वाले स्टार्टअप की लाइन में शामिल हो जाएगी।
फार्मइजी से पहले जोमैटो लिस्ट हो चुका है। नायका का इश्यू सोमवार को बंद हुआ। जबकि पॉलिसी बाजार का इश्यू बुधवार को बंद होगा। स्टार्टअप की लाइन में पेटीएम सबसे बड़ा IPO ला रहा है। यह 8 नवंबर को खुलेगा और इसके जरिए कंपनी 18,300 करोड़ रुपए जुटाएगी।
फार्मइजी चालू वित्तवर्ष के पहले ही लिस्ट हो जाएगी। यानी जनवरी तक इसका लिस्ट होने का कार्यक्रम है। इसके बाद डेलहीवरी भी इसी महीने सेबी के पास अर्जी देने की तैयारी में है। यह स्टार्टअप भी जनवरी में लिस्ट हो सकता है। सूत्रों के अनुसार, फार्मइजी पहले 6 हजार करोड़ रुपए के लिए सेबी के पास अर्जी दे सकती है। फिर बाद में इसे बढ़ा भी सकती है। कंपनी पहले अक्टूबर में अर्जी फाइल करने की तैयारी की थी। पर उसने IPO से पहले जुटाई जाने वाली रकम के कारण इसे टाल दिया।
हाल में फार्मइजी ने IPO से पहले 35 करोड़ डॉलर का फंड जुटाया है। इस रकम के आधार पर इसका वैल्यूएशन 5.6 अरब डॉलर का है। हालांकि IPO के दौरान इसका वैल्यूएशन बढ़ने की उम्मीद है। बता दें कि इस साल स्टार्टअप लाने वाले IPO की लाइन लगी है। ढेर सारे स्टार्टअप ने सेबी के पास अर्जी दिया है। जोमैटो अभी तक इसमें सबसे ज्यादा वैल्यूएशन वाला IPO रहा।
वैसे IPO के लिहाज से भी यह साल सबसे ज्यादा बेहतर रहनेवाला है। कंपनियों ने पहले ही IPO के जरिए पैसा जुटाने का अब तक का पूरा रिकॉर्ड तोड़ दिया है। जबकि अभी भी कम से कम 60 कंपनियां पैसा जुटाने की लाइन में लगी हैं। दिसंबर तक यह कंपनियां 70 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा की रकम जुटा सकती हैं।