गोकलदास एक्सपोर्ट के शेयर में मिल सकता है 40 पर्सेट का रिटर्न, दो दिन में 10 पर्सेंट बढ़ा
मुंबई- अपैरल कंपनी गोकलदास एक्सपोर्ट के शेयर में अच्छा रिटर्न मिलने की संभावना है। खबर है कि यह शेयर अगले 12 महीने में 300 रुपए तक जा सकता है। यानी आज के भाव से इसमें 40 पर्सेंट का रिटर्न मिल सकता है।
आईसीआईसीआई डायरेक्ट ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि पिछले सितंबर में इसने 215 रुपए का लक्ष्य दिया था जो अब पूरा हो गया है। सितंबर 2020 में यह शेयर 60 रुपए पर था जो अब साढ़े तीन गुना बढ़कर 215 रुपए पर हो गया है। शुक्रवार और सोमवार को यह शेयर 10 पर्सेंट बढ़ा है। दोनों दिन यह शेयर अपर सर्किट में है। ब्रोकरेज हाउस ने कहा है कि इसका रेवेन्यू 443 करोड़ रुपए रहा जिसमें अच्छी खासी बढ़त हुई है।
ब्रोकरेज हाउस ने कहा कि गोकलदास एक्सपोर्ट इस समय अपैरल सेक्टर में अच्छा प्रदर्शन कर रहा है। इसका कारोबार अच्छी तरह से बढ़ने की संभावना है। इसके मुताबिक सालाना आधार पर कंपनी के रेवेन्यू में 30 पर्सेंट की बढ़त हुई है। कंपनी में इस समय नए एमडी हैं, जिसकी वजह से यह अच्छा प्रदर्शन कर रही है। ब्रोकरेज हाउस ने कहा कि इसका प्रोडक्शन इस समय अपने शीर्ष पर है और अमेरिकी बाजार में अपैरल की अच्छी खासी मांग बढ़ रही है।
कंपनी अगले 4 सालों में 340 करोड़ रुपए का निवेश करने की योजना बना रही है। इसके कंपनी 1,350 करोड़ रुपए का रेवेन्यू पैदा करेगी। हाल में इसने क्यूआईपी के जरिए 300 करोड़ रुपए जुटाया है। ग्लोबल लेवल पर अपैरल एक्सपोर्ट को मिल रहे मदद से इस गोकलदास एक्सपोर्ट को लंबे समय में अच्छा अवसर मिलेगा। कंपनी के ऊपर सितंबर तक कुल 217 करोड़ रुपए का कर्ज था।