कृषि उड़ान स्कीम 2.0 हुई लॉन्च, किसानों की इनकम दोगुना करने में मिलेगी मदद
मुंबई- केंद्र सरकार ने कृषि उड़ान 2.0 को लॉन्च किया है। इस स्कीम से पहाड़ी राज्यों और आदिवासी बहुल इलाकों के किसानों को मदद मिल सकेगी। नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बुधवार को इस योजना की शुरुआत की। इस स्कीम के बाद 53 एयरपोर्ट से किसानों के सामान की आवाजाही शुरू हो जाएगी।
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि लेह, श्रीनगर, नागपुर, नासिक, रांची, बागडोगरा, रायपुर और गुवाहाटी में मंत्रालय की ओर से टर्मिनल बनाये जाएंगे। मंत्रालय ने एयरपोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया की ओर से संचालित 53 एयरपोर्ट को चुना है, जो कृषि उड़ान 2.0 के तहत कवर किये जाएंगे। उन्होंने कहा कि एयरपोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया अगरतला, श्रीनगर, डिब्रूगढ़, दीमापुर, हुबली, इंफाल, जोरहाट, लीलाबाड़ी, लखनऊ, सिलचर, तेजपुर, तिरुपति और तुतिकोरिन में वर्ष 2021-22 में एक हब और स्पोक मॉडल तैयार करेगी।
वर्ष 2023-24 में आगरा, दरभंगा, गया, ग्वालियर, पेक्योंग, पंतनगर, शिलांग, शिमला, उदयपुर और बड़ोदरा में ऐसा मॉडल तैयार होगा। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी सरकार का लक्ष्य किसानों की आय को दोगुना करने का है। इनकम दोगुना करने का मतलब यह नहीं है कि उनके प्रोडक्ट की कीमत दोगुनी हो जाए। सिंधिया ने कहा कि किसानों के प्रोडक्ट को एक जगह से दूसरी जगह जल्द से जल्द पहुंचाने की सरकार व्यवस्था कर रही है। इससे कृषि के प्रोडक्ट नष्ट नहीं होंगे और इसका फायदा किसानों की आय को बढ़ाने में मिलेगा।
इस नई स्कीम से जो सामान किसी जगह पर एक दिन में पहुंचता था, वो सामान कुछ घंटे में पहुंच जाएगा। इसका फायदा किसान और ग्राहक दोनों को मिलेगा। इससे दूर दराज के क्षेत्रों में सामानों को जल्द से जल्द पहुंचाने में भी मदद मिलेगी। इस स्कीम के तहत घरेलू एयरलाइंस के लिए नागर विमानन मंत्रालय लैंडिंग, पार्किंग, टर्मिनल नेविगेशन और लैंडिंग चार्ज में पूरी छूट देगा।
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बताया कि इस योजना के तहत 8 घरेलू और अंतरराष्ट्रीय व्यापार रूट्स की भी शुरुआत की जाएगी। इसमें बेबी कॉर्न की ढुलाई के लिए अमृतसर-दुबई, लीची के परिवहन के लिए दरभंगा को देश के अन्य एयरपोर्ट्स से और जैविक खाद्य उत्पादों की ढुलाई के लिए सिक्कम से पूरे देश भर के लिए उड़ान शुरू की जायेगी। दाल, फल एवं सब्जियों के लिए गुवाहाटी से हांगकांग के लिए व्यापारिक उड़ान की शुरुआत भी की जाएगी।