13 करोड़ रुपए में शाहरूख खान ने खरीदा था बंगला, अब 350 करोड़ है कीमत

मुंबई- पिछले कई दशकों से शायद ही कोई ऐसा दिन गया हो जब मन्नत के बाहर फैंस की भीड़ ना हो, लेकिन आज ये बंगला नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के सर्च ऑपरेशन के चलते सुर्खियों में हैं।  शाहरुख खान का बंगला मन्नत सालों पहले गुजराती मूल के पारसी परिवार से ताल्लुक रखने वाले किकू गांधी का था, जो मुंबई की प्रतिष्ठित शिमॉल्ड आर्ट गैलेरी के संस्थापक थे। सालों पहले शाहरुख, किकू के पड़ोसी हुआ करते थे। 

किकू ने अपने घर का नाम विला वियना रखा था, जिसमें उस जमाने में कई एडवांस सुविधाएं थीं। जब शाहरुख को पता चला कि उनके पड़ोसी अपना घर लीज पर देने की सोच रहे हैं तो उन्होंने इस घर को खरीदने का प्रस्ताव सामने रख दिया। जब शाहरुख ने घर खरीदने का मन बनाया, तब वो ‘यस बॉस’ फिल्म की शूटिंग कर रहे थे। कई मुश्किलों के बाद आखिरकार शाहरुख ने 2001 में ये घर 13.32 करोड़ रुपए की कीमत में खरीद लिया। आज इस घर की मार्केट वैल्यू 350 करोड़ रुपए से ज्यादा है। 

शाहरुख खान ने अपनी पत्नी गौरी के लिए ये सपनों का घर खरीदा था। मुंबई के आर्किटेक्ट कैफ वकीह ने 6000 वर्ग फीट के इस बंगले को रेनोवेट किया था। शाहरुख की पत्नी गौरी एक इंटीरियर डिजाइनर हैं। उन्होंने 1920 की रॉयल थीम पर अपने घर को अंदर से सजाया। इसे संवारने के लिए शाहरुख ने करोड़ों रुपए खर्च किए थे। विला वियना खरीदने के बाद शाहरुख इस बंगले का नाम जन्नत रखना चाहते थे, लेकिन बाद में उन्होंने अपने घर का नाम मन्नत रख दिया। 

6 मंजिला मन्नत में शाहरुख खान का परिवार महज 2 मंजिलों में ही रहता है। बाकी की मंजिलों को ऑफिस, प्राइवेट बार, प्राइवेट थिएटर, स्विमिंग पूल, गेस्ट रूम, जिम, लाइब्रेरी, प्ले एरिया और पार्किंग जैसी अन्य सुविधाओं के लिए इस्तेमाल किया जाता है। मन्नत में पांच लग्जरी बेडरूम, मल्टिपल लिविंग एरिया और डाइनिंग एरिया हैं। 

शाहरुख के इस घर में एक खास जगह रिजर्व रखी गई है, जहां शाहरुख अपने करियर में मिले हर अवॉर्ड को सजाकर रखते हैं। इस बंगले का ढांचा 20वीं सदी के ग्रेड-3 हेरिटेज का है, जो हर तरफ से खुलता है। आसमान की ओर, पीछे की ओर और किनारे की ओर। मन्नत के हर फ्लोर से समुद्र का खूबसूरत नजारा देखने को मिलता है।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *