महिंद्रा की XUV700 को सिर्फ 1 घंटे में ही 25,000 बुकिंग मिली
मुंबई- महिंद्रा की XUV700 को सिर्फ 1 घंटे में ही 25,000 बुकिंग मिल गई हैं। महिंद्रा ने हाल ही में XUV700 के लिए ऑर्डर बुकिंग शुरू की है। XUV700 की प्राइस लिस्ट पहले 25,000 खरीदारों के लिए सामने आई थी, जिसके बाद कीमतें बदल गई हैं। बुकिंग शुक्रवार सुबह 10 बजे से फिर से शुरू होगी। जो शुरुआती 25 हजार ग्राहकों के लिए होगी। जबकि प्राइस लिस्ट को अपडेट किया गया है और उन्हें बढ़ाया भी गया है।
महिंद्रा ने XUV700 को चार वैरिएंट में लॉन्च किया है। जिसमें MX, AX3, AX5 और AX7 शामिल हैं। इनमें भी अलग-अलग वैरिएंट शामिल हैं। MX में 2 वैरिएंट, AX3 में 5 वैरिएंट, AX5 में 6 वैरिएंट और AX7 में 7 वैरिएंट आएंगे। इसकी कीमत 12.49 से 22.99 लाख रुपए अलग-अलग मॉडल की है।
इसमें 2.0-लीटर, चार-सिलेंडर, टर्बो-पेट्रोल महिंद्रा mStallion यूनिट पेट्रोल इंजन दिया है, ये 200hp का पावर और 380Nm का टॉर्क प्रोड्यूस करता है। वहीं, गाड़ी में 2.2-लीटर, चार-सिलेंडर mHawk टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन दिया है। ये 155hp का पावर और 360Nm का टॉर्क प्रोड्यूस करता है। वहीं, इसके हाई वैरिएंट का इंजन 185hp का पावर और 420Nm का टॉर्क जनरेट करता है। डीजल इंजन चार ड्राइव मोड- जिप, जैप, जूम और कस्टम के साथ आता है। दोनों इंजन में 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स ऑप्शन मिलेंगे।
गाड़ी पर स्टाइलिश और उभरी हुई ग्रिल मिलेगी। जिसके सेंटर में कंपनी का नया लोगो फिक्स किया गया है। ग्रिल के दोनों तरफ सी आकार के बड़े LED DRLs लगाए गए हैं। इसके अंदर प्रोजेक्टर हेडलाइट लगाई हैं। नीचे की तरफ बंपर में नए डिजाइन वाले फॉग लैम्प लगाए हैं। गाड़ी में पॉप-आउट डोर हैंडल लगाए हैं। पीछे की तरफ बड़ी टेल लाइट और ट्विन फाइव-स्पॉक अलॉय व्हील दिए हैं।