मारुति अक्टूबर में कम कारें बनाएगी, 40 पर्सेंट घट सकता है प्रोडक्शन
मुंबई- दुनियाभर की कार कंपनियों के साथ देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी भी सेमीकंडक्टर की समस्या से जूझ रही है। अक्टूबर में सेमीकंडक्टर की कमी के चलते मारुति 40 प्रतिशत प्रोडक्शन में कटौती करेगी। यानी इस महीने उसका कुल प्रोडक्शन महज 60 प्रतिशत रहेगा।
मारुति सुजुकी ने एक बयान में कहा कि सेमीकंडक्टर और इलेक्ट्रॉनिक्स कम्पोनेंट्स की कमी के चलते अक्टूबर 2021 में हरियाणा और कॉन्ट्रैक्ट मैन्युफैक्चरिंग कंपनी, सुजुकी मोटर गुजरात में होने वाले प्रोडक्शन में कटौती की जा सकती है। हालांकि, स्थिति गतिशील है, लेकिन वर्तमान में अनुमान है कि दोनों स्थानों पर कुल व्हीकल प्रोडक्शन की मात्रा सामान्य उत्पादन का लगभग 60 प्रतिशत हो सकती है।
जापान की सुजुकी मोटर कॉरपोरेशन की सब्सिडियरी सुजुकी मोटर गुजरात, कारों की सप्लाई मारुति सुजुकी को करती है। कंपनी ने प्लांट में कुछ मैन्युफैक्चरिंग लाइन पर प्रोडक्शन सिंगल शिफ्ट में करने का फैसला किया था। साथ ही अगस्त के तीन शनिवार (7,14 और 21 अगस्त) को प्रोडक्शन बंद रखा था।
यह पहली बार है जब भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता ने चिप की कमी के चलते प्रोडक्शन का मुद्दा उठाया।कंपनी और एसएमजी का जुलाई में कुल प्रोडक्शन 170,719 यूनिट रहा था। जुलाई में सप्लाई और प्रोडक्शन से जुड़ी चुनौतियां नहीं देखी गई थीं। हालांकि, एसएमजी द्वारा किए गए आंशिक शटडाउन के कारण अगस्त प्रोडक्शन कम रहा था।