पराग मिल्‍क फूड्स लिमिटेड ने गो मिल्कशेक लॉन्‍च किया

मुंबई– पराग मिल्‍क फूड्स लिमिटेड  ने मिल्‍कशेक्‍स की रेंज गो मिल्‍कशेक के लॉन्‍च के साथ अपने उत्‍पाद पोर्टफोलियो को बढ़ाये जाने की घोषणा की। गो मिल्‍कशेक, 100% गाय के दूध से बना है और यह स्‍ट्रॉबेरी, वैनिला, चॉकलेट एवं कॉफी फ्लेवर्स में 180 मि.ली. के टेट्रा पैक्‍स में उपलब्‍ध है। वातावरण के तापमान पर इसकी शेल्‍फ लाइफ लंबी होगी। इस गाढ़े और स्‍वादिष्‍ट मिल्‍कशेक की कीमत 30 रुपए है। 

मिल्‍क शेक्‍स की नई रेंज, बाजार में उपलब्‍ध मिल्‍कशेक्‍स की मौजूदा रेंज से अधिक स्‍वादिष्‍ट और गाढ़ी है। यह बच्चों और नवयुवकों दोनों के लिए एक स्वस्थ विकल्प के साथ उनकी प्यास बुझाने के लिए एकदम सही पेय है। ईएमआर की एक नई रिपोर्ट, ‘इंडिया फ्लेवर्ड मिल्क मार्केट रिपोर्ट एंड फोरकास्ट 2021-2026’ के अनुसार, पूर्वानुमान अवधि में बाजार में स्‍वस्‍थ वृद्धि की उम्‍मीद है, और यह 2021 से 2026 के बीच 24% की सीएजीआर की दर से अनुमानत: बढ़ेगा। यह कंपनी के लिए बढ़ते बाजार में व्‍यापक रूप से अवसर देता है। 18.6% की खपत हिस्सेदारी के साथ महाराष्ट्र वर्ष 2017 में भारत का सबसे बड़ा बाजार रहा। महाराष्ट्र के बाद तमिलनाडु (15.5%), उत्तर प्रदेश (12.4%), दिल्ली (8.9%) और गुजरात (7.5%) का स्थान रहा।   

कंपनी के चेयरमैन देवेंद्र शाह ने कहा कि “माता-पिता हमेशा अपने बच्चों के लिए ऐसे स्वस्थ भोजन और पेय विकल्प चाहते हैं जो पौष्टिक और साथ ही स्वादिष्ट हों। गो मिल्कशेक रेंज को आधुनिक परिवार की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए विकसित किया गया है, जो बना-बनाया मिल्कशेक है जिसे चलते-फिरते पी सकते हैं। इसमें उचित मात्रा में कैलोरी भी मौजूद है जो बच्चों और वयस्कों को समान रूप से पसंद आयेगी।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *