आप बैंक में पैसा जमा करते हैं तो जानिए कितना कम मिल रहा है ब्याज

मुंबई- बैंकों में छोटे निवेशकों के जमा पैसों पर जो ब्याज मिल रहा है, वह निगेटिव रिटर्न साबित हो रहा है। इसलिए जमा रकम के ब्याज या फिर ब्याज पर लगने वाले टैक्स की समीक्षा करनी चाहिए। देश के बैंकिंग सिस्टम में रिटेल जमाकर्ताओं के 102 लाख करोड़ रुपए जमा हैं।  

भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की एक रिपोर्ट में मुख्य अर्थशास्त्री सौम्यकांति घोष ने कहा कि यदि सभी रिटेल ग्राहकों के पैसे पर नहीं तो कम से कम वरिष्ठ नागरिकों के जमा पैसों पर मिलने वाले ब्याज या फिर ब्याज पर लगने वाले टैक्स की समीक्षा करने की जरूरत है।  

रिपोर्ट के अनुसार, जैसे-जैसे पॉलिसी ग्रोथ पर केंद्रित हुई है, वैसे-वैसे सिस्टम में जमा पर ब्याज दरें नीचे जा रही हैं। इससे रिटेल निवेशकों को काफी नुकसान हो रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक, बैंक में जमा पैसे पर पर रिटर्न की सही दर (real rate of return) लंबे समय में निगेटव रही है। 

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने यह स्पष्ट रूप से साफ कर दिया है कि ग्रोथ को सपोर्ट करना उसका पहला लक्ष्य है। साथ ही बैंकों में पर्याप्त लिक्विडिटी मौजूद है। इसलिए हाल-फिलहाल में बैंकिंग सिस्टम में जमा पैसे पर मिलने वाली ब्याज दर में कोई बदलाव होने की संभावना नहीं है। 


घोष कहते हैं कि हम मानते हैं कि अब यही सही समय है कि हम बैंक में जमा पर मिलने वाले ब्याज के टैक्स पर फिर से विचार करें। RBI उस नियम पर भी पुनर्विचार कर सकता है जो बैंकों की ब्याज दरों को उम्र के अनुसार निर्धारित करने की मंजूरी नहीं देता है।  

देश में बचत खाते पर बड़े बैंक इस समय 3 से 4% के बीच ब्याज दे रहे हैं। FD पर यह बैंक 5 से 6% का ब्याज दे रहे हैं। छोटे बैंक हालांकि सेविंग पर 5 से 7 और FD पर 7 से 8% तक का ब्याज दे रहे हैं। वर्तमान में, बैंक रिटेल लोन भी 7% से कम ब्याज पर दे रहे हैं। यानी जब डिपॉजिट पर ब्याज दरें निचले स्तर पर पहुंच गई हैं तो उसी तरह उधारी पर भी ब्याज दरें निचले स्तर पर पहुंच गई हैं।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *