पारस डिफेंस का आईपीओ 21 सितंबर को खुलेगा, 165 से 175 रुपए है भाव

मुंबई- पारस डिफेंस एंड स्पेस टेक्नोलॉजी लिमिटेड का आईपीओ 21 को खुलेगा और 23 सितंबर को बंद होगा। कंपनी ने इश्यू का प्राइस बैंड 165-175 रुपए प्रति शेयर तय किया है। अपर प्राइस बैंड के हिसाब से कंपनी 170.77 करोड़ रुपए जुटाएगी। 

पारस डिफेंस एंड स्पेस टेक्नोलॉजी लिमिटेड IPO में 140.60 करोड़ रुपए के फ्रेश शेयर जारी करेगी। इसके अलावा 17.2 लाख शेयर्स का ऑफर फॉर सेल होगा। जिसमें कंपनी के प्रमोटर और मौजूदा शेयरहोल्डर्स अपनी हिस्सेदारी बेचेंगे। इससे पहले कंपनी ने प्री IPO प्लेसमेंट के जरिए 34.40 करोड़ रुपए जुटाए हैं। 

कंपनी के शेयर 1 अक्टूबर को एक्सचेंज पर लिस्ट होंगे। कंपनी IPO से जुटाए फंड का इस्तेमाल मशीनरी और इक्विपमेंट की खरीदारी में और कैपिटल की जरूरतों को पूरा करने में करेगी। साथ ही कर्ज का भुगतान करने और जनरल कॉर्पोरेट पर्पज के लिए भी फंड का इस्तेमाल किया जाएगा। फाइनेंशियल ईयर 2020 में कंपनी की कुल आय 149.05 करोड़ रुपए थी। वहीं कंपनी का कंसोलिडेटेड मुनाफा 19.65 करोड़ रुपए रहा था। 30 सितंबर 2020 को समाप्त छमाही में कंपनी को 14 लाख रुपए का घाटा हुआ था। 

मुंबई स्थित पारस डिफेंस एंड स्पेस टेक्नोलॉजी लिमिटेड डिफेंस इलेक्ट्रॉनिक, इलेक्ट्रोमैग्नेटिक पल्स प्रोटेक्शन सॉल्यूशन और हैवी इंजीनियरिंग के क्षेत्र में कारोबार करती है। कंपनी सरकारी कंपनियों जैसे भारत इलेक्ट्रॉनिक लिमिटेड, भारत डायनामिक लिमिटेड, हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड को सर्विस देती है। इसके अलावा कंपनी का बेल्जियम, इजरायल और साउथ कोरिया जैसे देशों में कारोबार है। नवी मुंबई और ठाणे में इसकी प्रोडक्शन यूनिट है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *