अब पेट्रोल, डीजल भी बेचेगा अडानी समूह, रिटेल कारोबार में टोटल के साथ उतरेगा

मुंबई- फ्रांसीसी सुपरमेजर टोटल और अडानी समूह की संयुक्त कंपनी भारत में पेट्रोल पंप खोलने की अनुमति के लिए जल्द ही सरकार के पास आवेदन करेगी। अडानी गैस के सीईओ सुरेश मंगलानी ने कहा कि टोटल-अडानी फ्यूल्स मार्केटिंग लिमिटेड खुदरा बिक्री के लिए लाइसेंस के लिए आवेदन करेगी। इसमें ऑटो सेक्टर का पूरा ईंधन होगा। 

उन्होंने कहा कि हम फिलहाल सीएनजी पर पूरी तरह से फोकस कर रहे थे। लेकिन अब एक अलग कंपनी के जरिए हम भविष्य में ईंधन की रिटेल बिक्री करेंगे। यह योजना पूरी हो चुकी है। हम ग्राहकों को कई तरह के ईंधन देंगे। अभी तक गौतम अडानी की कंपनी पीएनजी और सीएनजी गैस की सप्लाई कर रही है। अब यह इसे डाइवर्सिफाई करना चाहती है और अन्य ईंधन जैसे पेट्रोल, डीजल आदि के रिटेल कारोबार में उतरेगी। टोटल देश में अडानी के साथ अगले दस सालों में 1,500 पेट्रोल पंप लगाने की योजना बनाई है।

टोटल-अडानी फ्यूल्स मार्केटिंग लिमिटेड अडानी गैस की सहायक कंपनी है। यह नेचुरल गैस, पेट्रोल, डीजल और इलेक्ट्रिक गैस चार्जिंग सुविधाएं देगी। उन्होंने कहा कि ज्वाइंट वेंचर सरकार द्वारा घोषित नई ईंधन खुदरा बिक्री व्यवस्था के तहत लाइसेंस मांगेगी। सुरेश मंगलानी ने कंपनी की पहली तिमाही के परिणाम घोषित किए जाने के मौके पर यह जानकारी दी।

टोटल ने पिछले साल गौतम अडानी की कंपनी अडानी गैस में 37.4 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदा था। इसके साथ ही उसने दुनिया के सबसे तेजी से बढ़ते ईंधन बाजार में कदम रख दिया। मंगलानी ने कहा कि हम इस क्षेत्र में निश्चित ही टोटल की मजबूती और उसके अनुभव का पूरा लाभ उठाएंगे। देश में इंडियन ऑयल के पास सबसे ज्यादा 29,368 पेट्रोल पंप हैं। इसके बाद एचपीसीएल के पास 16,707 और बीपीसीएल के पास 16,492 पेट्रोल पंप हैं। रिलायंस के पास 1,400 आउटलेट्स हैं।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *