वोडाफोन आइडिया को 25,460 करोड़ का घाटा, एचपीसीएल को 2,814 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ
मुंबई- टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया को चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) के दौरान 25,460 करोड़ रुपए का शुद्ध घाटा हुआ है। इसमें कंपनी का एक्सेप्शनल नुकसान 19,923 करोड़ रुपए रहा है। एक साल पहले समान तिमाही में कंपनी को 4,873 करोड़ रुपए का घाटा हुआ था। उधर एचपीसीएल को 2,814 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ हुआ है।
कंपनी ने गुरुवार को रिजल्ट जारी किया। कंपनी ने बताया कि एक्सेप्शनल घाटा में इंटीग्रेशन और विलय से संबंधित लागत, प्रोविजन, लाइसेंस फीस और एजीआर आदि रहे हैं। इसमें स्पेक्ट्रम शुल्क और ब्याज भी शामिल रहा है। वोडाफोन आइडिया ने बताया कि उसका रेवेन्यू 5.42 प्रतिशत कम होकर 10,653 करोड़ रुपए रहा है। कंपनी के एमडी एवं सीईओ रविंदर ठक्कर ने बताया कि चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही चुनौतियों भरी रही है। क्योंकि स्टोर बंद होने से रिचार्ज कम हुए। आर्थिक गतिविधियों के कारण लोगों ने उपयोग कम किया। प्रति ग्राहक मोबाइल पर खर्च 121 रुपए से घट कर 114 रुपए पर आ गया है। मार्च में 121 रुपए था।
कंपनी पर ग्रॉस कर्ज एक लाख 18 हजार 940 करोड़ रुपए है। इसमें स्पेक्ट्रम लाइबिलिटी भी है जो 92,270 करोड़ रुपए है। वोडाफोन आइडिया के पास नकदी और नकदी के बराबर 3,450 करोड़ रुपए है। वित्त वर्ष 2020 की चौथी तिमाही में कंपनी के ऊपर एक लाख 12 हजार 520 करोड़ रुपए का कर्ज था। कंपनी का शेयर इस दौरान 8.25 रुपए पर बंद हुआ। हाल के दिनों में इसमें गिरावट दिखी है।
एचपीसीएल को 2,814 करोड़ का लाभ
उधर सरकारी क्षेत्र की हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल) ने चालू वित्तीय वर्ष की पहली तिमाही में 2,814 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ कमाया है। एक साल पहले इसी अवधि में यह 811 करोड़ रुपए था। जनवरी मार्च की तिमाही में यह महज 27 करोड़ रुपए था। कंपनी ने गुरुवार को रिजल्ट जारी किया। एचपीसीएल ने बताया कि कोराना की महामारी की चुनौतियों के बावजूद कंपनी ने बेहतर प्रदर्शन किया है। इसकी कुल बिक्री 45,885 करोड़ रुपए रही है। एक साल पहले समान तिमाही में यह 74,530 करोड़ रुपए थी।
अप्रैल-जून 2020 के दौरान एचपीसीएल ने 7.24 मिलियन मैट्रिक टन की बिक्री की जबकि एक साल पहले यह 9.82 एमएमटी थी। इसमें 25 प्रतिशत की गिरावट आई है। कंपनी ने कहा कि एलपीजी में लॉकडाउन के दौरान तेज मांग रही। इसकी सप्लाई में प्रति दिन 12.5 लाख सिलिंडर की सप्लाई की गई। कुल 11.22 करोड़ एलपीजी सिलिंडर तिमाही के दौरान सप्लाई किए गए।