अब बिना इंटरनेट व मोबाइल नेटवर्क के भी भेज सकते हैं पैसा,जानिए तरीका
मुंबई- अब आपको डिजिटल पेमेंट करने के लिए इंटरनेट की जरूरत नहीं है। आप बिना इंटरनेट के भी डिजिटल पेमेंट कर सकते हैं। देश के दिग्गज प्राइवेट सेक्टर बैंक एचडीएफसी बैंक ने ऑफलाइन डिजिटल पेमेंट्स के लिए पायलट प्रोजेक्ट लॉन्च किया है। यह आरबीआई के रेगुलेटरी सैंडबॉक्स प्रोग्राम के तहत अपनी तरह का पहला डिजिटल पेमेंट सॉल्यूशन है।
एचडीएफसी ने क्रंचफिश के साथ पार्टनरशिप में यह पायलट प्रोजेक्ट लॉन्च किया है। इसके जरिए बैंक व्यापारियों और ग्राहकों के लिए ऑफलाइन डिजिटल पमेंट्स की सफलता को परखेगा। यह प्रोग्राम ऑफलाइन पे के नाम से भी जाना जाता है।
एचडीएफसी बैंक के ‘ऑफलाइन पे’ में ग्राहक और व्यापारी कोई मोबाइल नेटवर्क नहीं होने पर भी पेमेंट्स भेज सकते हैं और रिसीव कर सकते हैं। एचडीएफसी बैंक इंडस्ट्री का ऐसा पहला बैंक है, जिसने पूरी तरह ऑफलाइन मोड में डिजिटल पेमेंट सॉल्यूशन लॉन्च किया है। इससे छोटे कस्बों और गावों में कमजोर नेटवर्क कनेक्टिविटी के साथ भी डिजिटल पेमेंट किया जा सकेगा।
शहरों में भी यह सुविधा काम की है। कई बार बड़े त्योहारों, पब्लिक इवेंट्स, मेलों आदि में नेटवर्क कमजोर पड़ जाता है। ऐसे में आप ऑफलाइन पे से पेमेंट कर सकते हैं। इसके अलावा अंडरग्राउंड मेट्रो स्टेशंस, पार्किंग लॉट्स और कम नेटवर्क वाले रिटेल स्टोर्स में भी पेमेंट कर सकते हैं। यहां तक की हवाई जहाज और समुद्री नौकाओं पर भी बिना नेटवर्क के पेमेंट करने में मदद मिलेगी। बैंक ने कहा कि अगर यह पायलट प्रोजेक्ट सफल रहा तो यह ऑफलाइन डिजिटल के मामले में एक बड़ा कदम होगा।