बजाज फाइनेंस लिमिटेड ने सिस्टमैटिक डिपॉजिट प्लान के तहत सिंगल मैच्योरिटी स्कीम की शुरुआत की

मुंबई- बजाज फिनसर्व की बजाज फाइनैंस लिमिटेड ने सिस्टमैटिक डिपॉजिट प्लान (एसडीपी) के तहत सिंगल मैच्योरिटी स्कीम के रूप में एक नई योजना की शुरुआत की है। सिंगल मैच्योरिटी स्कीम के अंतर्गत, डिपॉजिट करने वाले लोगों को एसडीपी के साथ एक तय अवधि में निवेश पर एक ही दिन में मैच्योरिटी का लाभ प्राप्त करने की अनुमति मिलती है। इस योजना में डिपॉजिट करने वाले लोग, प्रतिमाह 5000 रुपए से शुरुआत करते हुए मासिक बचत से अपनी जमा-पूंजी का निर्माण कर सकते हैं।  

इस स्कीम के तहत डिपॉजिट करने वाले लोग 12 से 60 महीने तक की समय का चयन कर सकते हैं, और हर महीने बेहद मामूली राशि डिपॉजिट करते हुए एकमुश्त जमा-पूंजी का निर्माण कर सकते हैं। जमाकर्ताओं को हर बार की जाने वाली डिपॉजिट पर उस दिन की ब्याज़ दर का फायदा मिलता है, जो पूरी समयावधि में बरकरार रहता है।  

एक बार जब किसी निश्चित समयावधि के लिए पहली डिपॉजिट बुक की जाती है, तो इसके बाद हर महीने की जाने वाली डिपॉजिट उसी तिथि को मैच्योर होगी। इस स्कीम के लिए जमाकर्ताओं को फिक्स्ड डिपॉजिट में निवेश की तरह एक बड़ी धनराशि जमा होने तक इंतजार करने की जरूरत नहीं होती है, क्योंकि इसमें वे बड़ी आसानी से हर महीने बचत कर सकते हैं और एक ही दिन में रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं।  

बजाज फाइनैंस लिमिटेड के चीफ बिजनेस ऑफिसर- रिटेल और कॉर्पोरेट लाइबिलटीज़ सचिन सिक्का ने कहा कि सिंगल मैच्योरिटी स्कीम का यह वेरिएंट नियमित तौर पर बचत करने वाले लोगों के लिए बेहद लाभदायक साबित होगा, क्योंकि उन्हें हर महीने बचत की गई राशि पर गारंटी के साथ रिटर्न अवश्य मिलेगा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *