IRCTC का शेयर 9% बढ़कर 3,300 रुपए के करीब पहुंचा
मुंबई- इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (IRCTC) का शेयर कल 9% बढ़कर 3,297 रुपए पर पहुंच गया। इस वजह से कंपनी मार्केट कैपिटलाइजेशन के लिहाज से 89 वें नंबर पर आ गई है। इसका मार्केट कैप 52,610 करोड़ रुपए हो गया। कल यह 92 वें नंबर पर थी।
पिछले 4 दिनों में कंपनी का शेयर 21% तक बढ़ा है। सोमवार को यह 5% से ज्यादा बढ़ा। एक हफ्ते पहले यह शेयर 2,711 रुपए पर था। इसके शेयर में जबरदस्त तेजी ने निवेशकों को मालामाल बना दिया है। सोमवार को IRCTC का मार्केट कैप 48,152 करोड़ रुपए था। इसका शेयर 4.88% बढ़कर 3,009 रुपए पर बंद हुआ था। पिछले 1 महीने में कंपनी का शेयर 2,450 से बढ़कर 3,041 तक पहुंच गया। पिछले साल नवंबर में यह शेयर 1,291 रुपए पर था।
शेयर्स की कीमतों में तेजी से एसबीआई कार्ड 1 लाख करोड़ रुपए मार्केट कैप वाली कंपनी बन गई है। इसका मार्केट कैप 1.02 लाख करोड़ रुपए है। जोमैटो, वेदांता भी 1 लाख करोड़ रुपए के क्लब में हैं। इनके शेयर्स में भी अच्छी तेजी दिखी है। स्वस्तिका इन्वेस्टमार्ट के संतोष मीणा कहते हैं कि IRCTC का शेयर अभी भी तेजी वाले माहौल में है। इस साल में इस शेयर ने अच्छी तेजी दिखाई है। कोविड की वजह से यह कंपनी जबरदस्त प्रदर्शन कर रही है। हर कोई इस शेयर को खरीदना चाहता है। हालांकि यह शेयर लगातार ऊपर की ओर ही जा रहा है।
IRCTC का रेवेन्यू और फायदा दोनों कोरोना में बढ़त में रहा है। सालाना आधार पर इसका रेवेन्यू 243 करोड़ रुपए रहा है। इसमें सबसे ज्यादा रेवेन्यू इंटरनेट टिकटिंग सेगमेंट से आता है। यह कुल रेवेन्यू के 60% के करीब है। हालांकि जैसे ही कोरोना के बाद सब कुछ सामान्य होगा, इसका कैटरिंग वाला सेगमेंट भी अच्छा योगदान करेगा। अभी फिलहाल कैटरिंग सेगमेंट से इसका रेवेन्यू बहुत कम है। ऐसा इसलिए क्योंकि ट्रेनों में खाना पीना बंद है।