होम लोन के लिए सरकारी बैंक हैं ज्यादा भरोसेमंद
मुंबई-देश में प्राइवेट बैंकों का कारोबार भले ही तेजी से बढ़ रहा हो, लेकिन ज्यादातर लोग सरकारी बैंकों से होम लोन लेना चाहते हैं। फिनटेक कंपनी बेसिक होम लोन के एक सर्वे में यह जानकारी सामने आई है।
यह होम बॉयर्स सर्वे महामारी के दौरान लोगों के खरीदारी पैटर्न और प्राथमिकता को समझने के लिए किया गया था। सर्वे में भारत के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के लोगों से बात की गई और 25 शहरों से आंकड़े संकलित किए गए।
सर्वे में शामिल लोगों में करीब 47% लोगों ने होम लोन की जरूरतों के लिए सरकारी या सार्वजनिक क्षेत्रों के बैंकों पर भरोसा जताया, वहीं केवल 27% लोगों ने कहा कि वह निजी बैंकों से लोन लेना पसंद करेंगे। सर्वे में यह बात भी सामने आई कि करीब 24% ने अपनी बचत का इस्तेमाल करते हुए घर की खरीदारी की।