बजाज आलियांज जनरल इंश्योरेंस ने लांच किया प्रीमियम इंस्टॉलमेंट सुविधा
मुंबई- बजाज आलियाजं जनरल इंश्योरेंस ने प्रीमियम इंस्टॉलमेंट फैसिलिटी को पेश किया है। यह सुविधा स्वास्थ्य बीमा उत्पाद हेल्थ गार्ड के साथ उपलब्ध होगी। हेल्थ गार्ड व्यक्तिगत और फैमिली फ्लोटर दोनों के लिए उपलब्ध है।
कंपनी ने बुधवार को बताया कि यह प्रीमियम इंस्टॉलमेंट विकल्प मासिक, तिमाही और छमाही तथा सालाना आधार पर होगी। यानी ग्राहकों की जरूरत के हिसाब से होगी। ग्राहक का अगर शुद्ध प्रीमियम 12,000 रुपए है या इससे ज्यादा है तो वह मासिक इंस्टॉलमेंट विकल्प ले सकता है। इसी तरह ग्राहक का यदि प्रीमियम 6,000 रुपए है तो वह तिमाही या छमाही विकल्प चुन सकता है। सालाना इंस्टॉलमेंट विकल्प है।
अगर कोई ग्राहक प्रीमियम इंस्टॉल की सुविधा लेना चाहता है तो वह इसके लिए बैंक खाते को ईसीएस करा सकता है। इससे उसका इंस्टॉलमेंट कटता जाएगा। कंपनी के एमडी एवं सीईओ तपन सिँघल ने कहा कि हम स्वास्थ्य की बढ़ रही लागत पर नजर रखे हैं। हम इसके गवाह रहे हैं। हमारे देश में स्वास्थ्य पर बहुत बड़ा खर्चा होता है। इसलिए हम ग्राहकों के लिए इसे सस्ता बनाने के रूप में इस तरह की फैसिलिटी शुरू कर रहे हैं।