अब हेलीकॉप्टर से लटका कर मार रहा है तालिबान, शक होने पर ऐसे मिल रही है सजा

मुंबई- अफगानिस्तान से अमेरिकी सैनिकों की वापसी के चंद घंटे बाद ही एक वीडियो ने दुनिया को दहलाकर रख दिया। यह वीडियो अफगानिस्तान के कंधार शहर का है। इसमें तालिबानी एक अमेरिकी हेलिकॉप्टर से एक व्यक्ति को लटकाकर उसे टॉर्चर कर रहे हैं। कुछ देर बाद इस व्यक्ति की मौत हो जाती है। इस दौरान वह कई मकानों से टकराता है। 

अमेरिकी सैनिकों ने 20 अगस्त की रात अफगानिस्तान पूरी तरह छोड़ दिया। काबुल एयरपोर्ट पर मौजूद सभी अमेरिकी सैनिक भी वापस जा चुके हैं। अब हामिद करजई इंटरनेशनल एयरपोर्ट तालिबान के नियंत्रण में है। 

अमेरिकियों समेत दुनिया के कई जर्नलिस्ट्स ने तालिबान की इस हैवानियत का यह वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। यह उन्हीं ब्लैक हॉक हेलिकॉप्टर्स में से एक है, जिसे अमेरिकी सेना अफगानिस्तान में छोड़ गई है। अफगान सेना के कई सैनिक तालिबान से भी जा मिले हैं। 

तालिबानियों को कंधार में गश्त के दौरान एक व्यक्ति पर कुछ शक हुआ। इसे पकड़ा गया और बाद में एक हेलिकॉप्टर से लटकाकर उसे घुमाते रहे। इस दौरान यह व्यक्ति इमारतों से टकराता रहा। कुछ देर में ही उसकी मौत हो गई। 

अब तक यह साफ नहीं हो सका है कि मारा गया व्यक्ति कौन था और उस पर किस तरह के आरोप थे। कुछ खबरों में कहा गया है कि तालिबान ने लाश को हेलिकॉप्टर से लटकाया। तालिब टाइम्स के नाम से सोशल मीडिया पर एक अकाउंट है। दावा किया जाता है कि यह तालिबान का ही ऑफिशियल अकाउंट है। इसमें घटना की तो कोई जानकारी नहीं दी गई, बहरहाल इतना जरूर कहा गया कि तालिबान इस्लामिक अमीरात की एयरफोर्स कंधार में एयर पेट्रोलिंग कर रही है। 

ब्रिटिश अखबार ‘द डेली मेल’ के मुताबिक, अमेरिका ने पिछले महीने अफगानिस्तान की सेना को 7 ब्लैक हॉक हेलिकॉप्टर दिए थे। वहीं, अमेरिकी सेना ने एक बयान में कहा- अफगानिस्तान छोड़ने से पहले हमने 73 एयरक्राफ्ट्स, 27 हम्वीस और कई वेपन सिस्टम्स को तबाह कर दिया है। अब इनका इस्तेमाल कभी नहीं किया जा सकेगा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *