1 सितंबर को दो आईपीओ खुलेंगे, एमी आर्गेनिक्स का भाव 603 से 610 रुपए

मुंबई- 1 सितंबर को स्पेशिएलिटी केमिकल बनाने वाली कंपनी एमी ऑर्गेनिक्स ने इश्यू का प्राइस बैंड 603-610 रुपए प्रति शेयर तय किया है। कंपनी ने अपने IPO के जरिए 570 करोड़ रुपए जुटाने की योजना बनाई है। यह IPO 3 सितंबर को बंद होगा। 

कंपनी इश्यू में 200 करोड़ रुपए के नए शेयर्स जारी करेगी। इसके अलावा प्रमोटर्स और मौजूदा शेयरहोल्डर्स 60.6 लाख शेयर्स ऑफ फॉर सेल (OFS) के जरिए बेचेंगे। IPO के जरिए 570 करोड़ रुपए जुटाने की योजना है। कंपनी 100 करोड़ रुपए तक के प्री- IPO प्लेसमेंट पर विचार कर रही है। 

उधर विजया डायग्नोस्टिक्स का भी आईपीओ 1 सितंबर को ही खुलेगा। कंपनी 522 से 530 रुपए पर आईपीओ ला रही है। कंपनी 1895 करोड़ रुपए जुटाने की तैयारी में है। एमी ऑर्गेनिक्स के IPO के लिए शेयर की कीमत 603-610 रुपए तय की गई है। वहीं इसमें एक लॉट 24 शेयर्स का होगा। IPO में निवेश के लिए 1 लॉट खरीदना जरूरी है। अपर प्राइस बैंड के हिसाब से इस इश्यू में कम से कम 14,640 रुपए का निवेश करना होगा। 

कंपनी अपने IPO के जरिए जुटाए गए फंड का इस्तेमाल 140 करोड़ रुपए का कर्ज चुकाने में करेगी। वहीं फंड का इस्तेमाल वर्किंग कैपिटल की जरूरतों को पूरा करने और सामान्य कॉरपोरेट जरूरतों के लिए भी किया जाएगा 

स्पेशियलिटी केमिकल्स के रिसर्च और डिवेलपमेंट के साथ कंपनी इससे जुड़ी मैन्युफैक्चरिंग भी करती है। कंपनी यूरोप, चीन, जापान, इजरायल अमेरिका, ब्रिटेन जैसे मार्केट में मल्टीनेशनल फार्मा कंपनियों को फार्मा इंटरमीडिएट्स का एक्सपोर्ट भी करती है। पिछले फाइनेंशियल ईयर में एमी ऑर्गेनिक्स का रेवेन्यू बढ़कर 340.61 करोड़ रुपए रहा था। नेट प्रॉफिट 27.47 करोड़ रुपए से बढ़कर 53.99 करोड़ रुपए पर पहुंच गया था। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *